एक दिन की देरी के बाद आखिरकार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने शनिवार, 24 अगस्त 2024 को नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर इस रिजल्ट को देख सकते हैं। अगर रिजल्ट में आपका भी नाम है तो आगे की प्रक्रिया के लिए आपको तैयारी करनी है।
29 अगस्त तक एडमिशन लेने का है मौका
बता दें कि पहले राउंड की सीट आवंटन सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम होगा वह 24 अगस्त से 29 अगस्त तक अपने कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं और अपनी सीट पक्की करा सकते हैं। 29 अगस्त के बाद 30 और 31 अगस्त को डॉक्यूमेंट वेरिफाई होंगे। बता दें कि इस सीट आवंटन सूची के आधार पर 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत MBBS और BDS कोर्सेस में एडमिशन होगा।
रिजल्ट में कोई गलती दिखे तो ऐसे करें रिपोर्ट
नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट में अगर किसी उम्मीदवार को कोई गलती लगती है तो वह उसे चुनौती भी दे सकते हैं। उम्मीदवार 24 अगस्त यानि आज से ही mccresultquery@gmail.com पर ईमेल भेजकर MCC को सूचित कर सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in/ug-medical-counselling/ पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें।
इसके बाद एक पीडीएफ फाइल आपकी वेबसाइट पर खुलेगी। इसमें अपनी जानकारी चेक करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।