मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) आज 20 जुलाई को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। सेकंड्री स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SSLC) मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जारी किए गए हैं। इसके अलावा छात्र http://www.megresults.nic.in, http://www.meghalayaonline.in, http://www.meghalaya.shiksha, और http://www.results.shiksha थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एग्जामिनेशन कंट्रोलर टी आर लालू ने बताया था कि परिणाम सुबह 10 बजे के बाद किसी भी समय अपलोड किए जा सकते हैं। छात्रों को अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए रोल नंबर या हॉल टिकट नंबर दर्ज करना होगा। पिछले साल SSLC परीक्षा में कुल 76.56 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जिनमें से लड़कों का पास प्रतिशत 77.94 रहा था, जो लड़कियों से बेहतर रहा था।
MBOSE Meghalaya SSLC 10th result 2020: How to Check
बता दें कि, इस साल MBOSE कार्यालय, तुरा / शिलांग और यहां तक कि परीक्षा केंद्रों में भी कोविड -19 स्थिति के कारण परिणाम जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई। कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 51,334 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 28,412 लड़कियां और 22,922 लड़के शामिल थे। 16 मार्च को संपन्न हुई COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा प्रभावित नहीं हुई, लेकिन परिणाम घोषित होने में देरी हुई। पिछले साल, परिणाम 24 मई को घोषित किया गया था।
10वीं के नतीजे (MBOSE 10th SSLC Result) आज सुबह घोषित कर दिए गए हैं। अगर मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर किसी तरह की दिक्कत हो तो http://www.megresults.nic.in, http://www.meghalayaonline.in, http://www.meghalaya.shiksha और http://www.results.shiksha से भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं।
यहां तक कि कुल पास प्रतिशत 50.31 प्रतिशत है। रेगुलर मोड में 75 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है, जबकि प्राइवेट मोड में पासिंग पर्सेंटेज 41.29 प्रतिशत है।
मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) SSLC या कक्षा 10 की परीक्षा देने वाले छात्रों में से आधे से अधिक छात्र इसे क्लियर कर सकते हैं। पास प्रतिशत इसे 55.72 प्रतिशत दर्ज किया गया। यह न केवल पिछले साल की तुलना में कम है, बल्कि वास्तव में, 2016 के बाद से सबसे कम है।
मेघालय 10 वीं रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के बाद छात्रों को ऑरिजलन मार्कशीट मिलने तक उसी की एक प्रिंटआउट प्रति भी रखनी होगी।
मेघालय बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट्स और थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं।
51,334 छात्रों ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 28,412 लड़कियां और 22,922 लड़के शामिल थे। MBOSE परीक्षा नियंत्रक के अनुसार बताया गया है कि मेघालय कक्षा 10 वीं का रिजल्ट आज सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद कभी भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
MBOSE 10th SSLC Result सुबह 10 बजे घोषित हो जाएंगे। अगर मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खुलने कोई तकनीकी समस्या आए तो आप इन वेबसाइट http://www.megresults.nic.in, http://www.meghalayaonline.in, http://www.meghalaya.shiksha, and http://www.results.shiksha से भी नतीजे चेक कर सकते हैं। .
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) आज 20 जुलाई यानी सोमवार को MBOSE कक्षा 10 वीं या SSLC रिजल्ट 2020 की घोषणा करेगा। जिन छात्रों ने MBOSE 10 वीं की परीक्षा दी है, वे रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाकर अपने स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
- MBOSE results के लिए http://www.megresults.nic.in पर लॉग इन करें।
- 10th रिजल्ट के लिए SSLC result लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
मेघालय बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस साल 51 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं शामिल हुए थे।इनमें 28,412 लड़कियां और 22,922 लड़के शामिल हैं।
- mbose.in
- megresults.nic.in
- indiaresults.com
- examresults.net
स्टेप 1 - सबसे पहले मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 - होमपेज पर रिजल्ट लिंक 2020 पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरें.
स्टेप 4 - सबमिट करें.
स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
पिछले साल 76.56% छात्र पास हुए थे। वहीं मेघालय बोर्ड 10वीं (MBOSE 10th Result 2020) परीक्षा में नीलम कुमारी ने टॉप किया था। नीलम ने 96.16 परसेंट यानी 600 में से कुल 577 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं दूसरे स्थान पर 565 अंक के साथ दरिला अकोर खरमॉफलांग और तीसरे स्थान पर 563 अंक के साथ लुईगी डलियां पासवेथ थे।