MBOSE Meghalaya Board (10th) SSLC, (12th) HSSLC Result 2024 Date and Time: नॉर्थ ईस्ट राज्य मेघालय में 10वीं और 12वीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, मेघालय बोर्ड ने इन स्टूडेंट्स के रिजल्ट के इंतजार को खत्म करने का ऐलान किया है। बोर्ड ने बताया है कि वह 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम 24 मई 2024, शुक्रवार को जारी करेगा। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in या megresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट के लिए मांगी जाने वाली आवश्यक जानकारी
ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। विद्यार्थियों को स्कोरकार्ड में व्यक्तिगत विवरण होंगे जैसे – छात्र का नाम, रोल नंबर, स्कूल कोड, स्कूल का नाम और प्राप्तांक के साथ-साथ अधिकतम मार्क्स की जानकारी होगी।
10वीं और 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट होगा जारी
मेघालय बोर्ड की ओर से की गई आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, एमबीओएसई 24 मई को एसएसएलसी (10वीं) और एचएसएसएलसी (12वीं) आर्ट्स परिणाम घोषित करेगा। जैसे ही परिणाम घोषित होगा, छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट – mbose.in या megresults.nic.in से देख सकेंगे।
पिछले साल का रिजल्ट
बता दें कि पिछले साल मेघालय बोर्ड ने 26 मई को एसएसएलसी परिणाम जारी किया था और कुल पासिंग प्रतिशत 80.30 प्रतिशत था। लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था। नियमित श्रेणी की लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.40 और नियमित श्रेणी के लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.55 प्रतिशत रहा। परीक्षा के लिए कुल 25,898 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 25,437 उपस्थित हुए और 20,425 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।