मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने मेघालय बोर्ड HSSLC एग्जाम 2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह स्कोरकार्ड एक्सेस करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक करें। स्टूडेंट्स रिजल्ट के लिए हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर भी विजिट कर सकते हैं। छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिए गए अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

मेघालय बोर्ड HSSLC परीक्षा 2025 में वहीं स्टूडेंट पास माना जाएगा जो हर विषय में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स प्राप्त करेगा। उत्तीर्ण होने वाले छात्र अपने स्कोर ऑनलाइन देख सकते हैं, जबकि विस्तृत मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों के माध्यम से रिजल्ट के बाद उपलब्ध होगी।

बता दें कि मेघालय बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10वीं कक्षा के परिणाम के ठीक एक महीने बाद जारी किया गया है। मेघालय बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी किया था। 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी से लेकर 25 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से लेकर 19 मार्च के बीच आयोजित हुई थी।

Live Updates
11:33 (IST) 5 May 2025
MBOSE HSSLC Result 2025 LIVE: यहां देखें इस साल का पासिंग प्रतिशत और स्ट्रीम वाइस रिजल्ट

इस साल मेघालय बोर्ड 12वीं में कुल 82.05 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में 82.94 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.05 फीसदी और और कॉमर्स स्ट्रीम में 81.28 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

11:17 (IST) 5 May 2025
MBOSE HSSLC Result 2025 LIVE: ऐसे चेक करें मेघालय बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

मेघालय बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही “HSSLC परिणाम 2025” लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें।

एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी। यहां अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।

स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई दे जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

10:40 (IST) 5 May 2025
MBOSE HSSLC Result 2025 LIVE: आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट जारी

मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) ने चारों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in, megresults.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर सभी स्ट्रीम के रिजल्ट का लिंक अलग-अलग दिया गया है।

10:35 (IST) 5 May 2025
MBOSE HSSLC Result 2025 LIVE: मेघालय बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी

मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mbose.in, megresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख वह डाउनलोड कर सकते हैं।

08:51 (IST) 5 May 2025
MBOSE HSSLC Result 2025 LIVE: कब आयोजित हुई थीं मेघालय बोर्ड 12वीं की परीक्षा?

मेघालय बोर्ड 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 19 मार्च के बीच आयोजित की थीं। एमबीओएसई कक्षा 12 परीक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम भाग 4 से 14 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था।

08:47 (IST) 5 May 2025
MBOSE HSSLC Result 2025 LIVE: कितने मार्क्स चाहिए पास होने के लिए ?

मेघालय बोर्ड HSSLC परीक्षा 2025 में वहीं स्टूडेंट पास होगा जो हर विषय में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स प्राप्त करेगा। उत्तीर्ण होने वाले छात्र अपने स्कोर ऑनलाइन देख सकते हैं, जबकि विस्तृत मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों के माध्यम से रिजल्ट के बाद उपलब्ध होगी।

08:47 (IST) 5 May 2025
MBOSE HSSLC Result 2025 LIVE: 10 बजे जारी होगा मेघालय बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MBOSE) सुबह 10 बजे 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।