मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार (1 सितंबर 2025) को राज्यपाल के एक पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। बता दें कि उन्हें 2020 में अशोक गहलोत की राजस्थान सरकार में RPSC का सदस्य बनाया गया था और उनका कार्यकाल 2026 था, लेकिन कार्यकाल से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने अपनी इस्तीफे में स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात कही है।
RBSE 10th 12th Supplementary Result 2025
क्या कहा है मंजू शर्मा ने ?
मंजू शर्मा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि हमारे खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई प्रकरण लंबित नहीं है। मैं कोई जांच का सामना नहीं कर रही। मैं किसी भी मामले में अभियुक्त भी नहीं हूं। इसके बाद भी मैंने सार्वजनिक जीवन की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए स्वेच्छा से इस्तीफा देने का निर्णय लिया हैं। राज्यपाल को लिखे में पत्र में मंजु शर्मा ने कहा कि मैंने अपना पूरा कार्यकारी व निजी जीवन अत्यन्त पारदर्शिता व ईमानदारी से काम करते हुए व्यतीत किया है।
मंजू शर्मा का नाम जुड़ा विवादों से
बता दें कि मंजू शर्मा का नाम राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 में हुई धांधलियों में भी सामने आया था जिसकी लिखित परीक्षा को हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया और एक अहम टिप्पणी भी अपने फैसले के दौरान दी थी। हाईकोर्ट ने अपने टिप्पणी में कहा था कि रामूराम राईका ने अपनी बेटी को इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने के लिए आयोग के कई सदस्यों को बेटी की फोटो दिखाई, जिसमें डॉ. मन्जु शर्मा का नाम भी शामिल था। इस विवाद के बाद आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे।
कौन हैं मंजू शर्मा?
मूल रूप से राजस्थान के अजमेर की रहने वालीं मंजू शर्मा पेशे से प्रोफेसर रहीं हैं। पीएचडी करने के बाद कई प्रख्यात कॉलेजों में वह लेक्चरर रही हैं। टीचिंग के शुरुआती दिनों में ही उनकी मुलाकात कुमार विश्वास से हुई थी। इसके बाद कुमार विश्वास और मंजू शर्मा ने शादी कर ली। 2020 में आरपीएससी में सदस्य बनाया था। 15 अक्तूबर 2020 को उन्होंने RPSC की सदस्यता ग्रहण की थी। 14 अक्तूबर 2026 तक उनका कार्यकाल था।
