TS POLYCET 2019 के परिणाम आज घोषित किए जा सकते हैं। जो उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं वो सभी नतीजे घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार manabadi.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। पॉलीटेक्निक के परिणाम State Board of Technical Education and Training यानी SBTET के द्वारा घोषित किए जाएंगे।

TS Polycet Results 2019: Check Update Here

Live Blog

20:23 (IST)25 Apr 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं है कोई सूचना

19:49 (IST)25 Apr 2019
इन डीटेल्‍स से चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

TS POLYCET 2019 के परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाने हैं। जिन उम्मीदवारों ने 16 अप्रैल को परीक्षा दी थी, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर,रोल नंबर और जन्म तिथि आदि विवरण का उपयोग करके अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे।

19:16 (IST)25 Apr 2019
TS POLYCET Result 2019: जारी होगा रैंक कार्ड

TS POLYCET 2019 परिणाम कार्ड में छात्र द्वारा प्राप्त विषय-वार और कुल अंक शामिल होंगे। इन कुल अंकों के आधार पर, स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग TS POLYCET 2019 की रैंक सूची तैयार करेगा।

18:28 (IST)25 Apr 2019
इस दिन हुई थी परीक्षा

परीक्षा 16 अप्रैल, 2019 (मंगलवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी जिसके लिए रिजल्‍ट आज जारी होने वाले हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे।

18:01 (IST)25 Apr 2019
इतने हैं पासिंग मार्क्‍स

TS POLYCET रिजल्‍ट 2019 जल्‍द जारी होने वाले हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे। इस प्रकार एक उम्मीदवार को अर्हता प्राप्त करने के लिए 120 अंकों की परीक्षा में से न्यूनतम 36 अंक प्राप्त करने होते हैं।

17:33 (IST)25 Apr 2019
रिजल्‍ट जारी होने में अभी हो रही है देरी

आधिकारिक वेबसाइट पर अभी रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव नहीं हुआ है। रिजल्‍ट शाम 05 बजे वेबसाइट पर जारी किया जाने वाला था। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक जल्‍द ही लाइव किया जाएगा।

16:56 (IST)25 Apr 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नज़र

TS Polycet Results शाम 05 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। छात्रों को सुझाव है कि रिजल्‍ट सबसे पहले डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहें। रिजल्‍ट जारी होते ही रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा।

16:29 (IST)25 Apr 2019
शाम 05 बजे जारी होंगे रिजल्‍ट

TS POLYCET परीक्षा के परिणाम गुरुवार 25 अप्रैल को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे।

16:01 (IST)25 Apr 2019
शार्टलिस्‍टेड कैंडिडेट की होगी काउंसलिंग

परीक्षा का रिजल्‍ट जल्द जारी होने वाला है जिसके बाद शार्टलिस्‍ट किये गए उम्‍मीदवारों को काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग का शिड्यूल भी जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

15:28 (IST)25 Apr 2019
ये डिटेल्स रखें तैयार

TS POLYCET 2019 के परिणाम किसी भी समय घोषित किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने 16 अप्रैल को परीक्षा दी थी, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर,रोल नंबर और जन्म विवरण की तारीख का उपयोग करके रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

14:30 (IST)25 Apr 2019
जानिए एडमिशन शिड्यूल के बारे में

रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन शिड्यूल के बारे में सभी प्रमुख अखबारों में सूचित किया जाएगा। वेब काउंसलिंग के आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन एकेडमिक वर्ष 2019-20 के लिए किया जाएगा।

13:05 (IST)25 Apr 2019
इस तारीख को हुई थी परीक्षा

TS POLYCET की परीक्षा 16 अप्रैल को पूरे राज्य में हुई थी। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली थी। इस 120 नंबर की परीक्षा में 36 नंबर लाने जरुरी हैं।

12:27 (IST)25 Apr 2019
ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर जाएं। इसके बाद download result /check score card पर क्लिक करें। इसके बाद कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर डालना होगा। रोल नंबर डालने के बाद सबमिट कर देना है। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

11:49 (IST)25 Apr 2019
जल्द जारी होगा शेड्यूल

शॉर्टलिस्ट करने वाले उम्मीदवारों को फिर काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए उपस्थित होना होगा, जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

11:32 (IST)25 Apr 2019
इस आधार पर तैयार होगी रैंक लिस्ट

TS POLYCET 2019 रिपोर्ट कार्ड में स्टूडेंट के विषय-वार और टोटल नंबर शामिल होंगे। इन कुल अंकों के आधार पर स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, TS POLYCET 2019 की रैंक लिस्ट को तैयार करेगा।

10:58 (IST)25 Apr 2019
पास होने के लिए चाहिए कम से कम 36 नंबर

TS POLYCET में पास होने के लिए उम्मीदवार के लिए न्यूनतम अंक 30 प्रतिशत हैं। इस प्रकार एक उम्मीदवार को पास होने के लिए 120 नंबर की परीक्षा में से कम से कम 36 नंबर आने चाहिए।

21:42 (IST)24 Apr 2019
अभी तक नहीं आया रिजल्ट

आज ही POLYCET 2019 के रिजल्ट घोषित होने थे लेकिन अभी तक वेबसाइट पर नतीजे नहीं डाले गए हैं।

21:01 (IST)24 Apr 2019
यहां चेक करें

रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट polycetts.nic.in. पर चेक कर सकते हैं। 

20:27 (IST)24 Apr 2019
रैंक लिस्ट तैयार होगा

TS POLYCET रिजल्ट कार्ड पर विषय वार नंबर दिए जाएंगे। इन्हीं अंकों के आधार पर रैंक लिस्ट तैयार किया जाएगा।

20:07 (IST)24 Apr 2019
जानिए क्या है पास मार्क्स

बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंक लाना होगा। 120 अंकों की परीक्षा में 36 अंक लाना जरुरी है।

19:18 (IST)24 Apr 2019
स्टेट बोर्ड निकालेगा रिजल्ट

State Board of Technical Education and Training यानी SBTET परिणामों का ऐलान करेगा।

18:49 (IST)24 Apr 2019
जरुरी जानकारियां तैयार रखें

TS POLYCET 2019 के परिणाम किसी भी समय घोषित किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने 16 अप्रैल को परीक्षा दी थी, वे अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर,रोल नंबर और जन्म विवरण की तारीख का उपयोग करके रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

18:21 (IST)24 Apr 2019
डिप्लोमा पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए है जरुरी

बता दें कि POLYCET का आयोजन प्रतिवर्ष पॉलिटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग, गैर-इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस स्कोर के माध्यम से एडेड और अनएडेड प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है।

17:49 (IST)24 Apr 2019
जानिए एडमिशन शिड्यूल के बारे में

रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन शिड्यूल के बारे में सभी प्रमुख अखबारों में सूचित किया जाएगा। वेब काउंसलिंग के आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन एकेडमिक वर्ष 2019-20 के लिए किया जाएगा।

17:12 (IST)24 Apr 2019
ऐसे करें रिजल्ट चेक

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in. पर जाएं।
- इसके बाद यहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को मांगी जा रही जानकारियां देनी होंगी।
- जानकारिया डालते हीं आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

16:44 (IST)24 Apr 2019
आंसर-की हुआ था जारी

बोर्ड ने 18 अप्रैल को आंसर-की जारी किया था। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल, 2019 थी। इस दिन शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों ने आपत्तियां दर्ज करवाई थी। 

16:27 (IST)24 Apr 2019
इस तारीख को हुई थी परीक्षा

TS POLYCET की परीक्षा 16 अप्रैल को पूरे राज्य में हुई थी। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली थी।