पश्चिम बंगाल सरकार पांचवीं और आठवीं कक्षा में ‘पास-फेल’ की नीति को फिर बहाल करने की तैयारी कर रही है। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के तरफ से जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। इस बीच शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को कहा कि राज्य सरकार 10वीं तक कक्षा में फेल नहीं करने की नीति खत्म करने के पक्ष में है। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए यह कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि फेल हुए छात्रों के लिए भी दूसरा मौका दिया जाएगा।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने की सिफारिशः शिक्षा मंत्री चटर्जी ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पांचवीं और आठवीं कक्षा में ही ‘पास-फेल’ नीति को लागू करने की सिफारिश की है। यह देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने फिलहाल इस नीति को इन दोनों कक्षाओं में ही लागू करने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि इस समय इस तरह का बदलाव करना राज्य की शिक्षा के लिए अच्छी खबर है।
Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या कहा पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों सेः इस दैरान पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों से बात की और कहा, ‘मौजूदा समय में पांचवीं एवं आठवीं कक्षा में ‘पास-फेल’ नीति लाना बेहतर है। हम केंद्र सरकार के निर्देशों से परे जाकर पांचवीं से 10वीं कक्षा तक इस व्यवस्था का विस्तार नहीं कर सकते हैं।’
फेल हुए छात्रों को मिलेगा विशेष कोचिंगः मामले में बयान देते हुए मंत्री ने कहा कि छात्रों को छठी और नवीं कक्षा में जाने के लिए परीक्षा देनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि फेल हुए छात्रों को विशेष कोचिंग भी दी जाएगी। इसके साथ उन्हें दो महीने बाद दूसरा मौका दिया जाएगा ताकि वह अच्छी रैंकिंग लाकर अगले कक्षा में आसानी से जा सके।