Maharashtra Board MSBSHSE SSC 10th Result 2019: महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से आयोजित 10वीं परीक्षा के नतीजे शनिवार (8 जून) को जारी कर दिए हैं। इस साल 77.10 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है। बोर्ड की तरफ से वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in या mahresult.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। इस बार पासिंग पर्सेंटेज में 12.31 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 20 बच्चों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रिजल्ट देखने के लिए maharashtraeducation.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
पासिंग पर्सेंटेज में सबसे आगे कोंकण डिविजनः बोर्ड की चेयरपर्सन शकुंतला काले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पुणे, मुंबई, नागपुर, कोल्हापुर, कोंकण, लातूर, अमरावती, नासिक और औरंगाबाद डिविजन के 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में शिरकत की थी। सबसे अच्छा परीक्षा परिणाम कोंकण का दर्ज किया गया। वहीं नागपुर पासिंग पर्सेंटेज के मामले में सबसे पिछड़ा रहा।’
National Hindi News, 8 JUNE 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
डिविजन पासिंग पर्सेंटेज
कोंकण 88.38 फीसदी
पुणे 82.48 फीसदी
मुंबई 77.04 फीसदी
नागपुर 67.27 फीसदी
करीब 26 हजार छात्रों को 90 फीसदी से अंकः बोर्ड के मुताबिक इस साल कुल 1794 स्कूलों ने 100 फीसदी परीक्षा परिणाम हासिल किया। वहीं 20 छात्र ऐसे रहे जिन्हें 100 फीसदी नंबर मिले। इनमें से सबसे ज्यादा 16 छात्र लातूर से, तीन औरंगाबाद से और एक अमरावती जिले से बताए जा रहे हैं। कुल 25 हजार 941 छात्रों ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
Bihar News Today, 8 june 2019: दिनभर की खास खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें