महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2024 के लिए जो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही थी वह अब बंद होने वाली है। दरअसल, आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर है। जिन इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ने अब तक आवेदन नहीं किया है वह महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) की ऑफिशियल वेबसाइट mahatet.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित होगी।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार शुरू हो जाएगा। एग्जाम से पहले कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी होंगे और प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 28 अक्टूबर है। कैंडिडेट्स को महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षण पदों के लिए पात्र होने के लिए यह परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में कैंडिडेट्स को दो पेपर देने होंगे। पेपर 1 में बैठने वाले कैंडिडेट्स के पास डिप्लोमा इन एजुकेशन या बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए।

एग्जाम का पैटर्न

महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा दो पेपर में आयोजित होगी। इसमें पेपर 1 और पेपर 2 होंगे। हर पेपर में 150 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आएंगे। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। उम्मीदवारों को हर सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। दोनों पेपर 2 घंटे और 30 मिनट की अवधि में आयोजित किए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन?

महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन संपन्न कर सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mscepune.in पर विजिट करें।

फिर वेबसाइट के होम पेज पर About Department वाले सेक्शन में ‘महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा – २०२४’ लिंक पर क्लिक करें।

उसके बाद महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा – २०२४ Online Application वाले लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई वेबसाइट mahatet.in खुलेगी। यहां लॉगिन पर क्लिक करें।

फिर ‘उमेदवाराचे लॉगिन’ पर क्लिक करें और अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।

नए यूजर New Registration Application यानि कि नवीन नोंदणी अर्ज पर क्लिक कर नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उसके बाद क्रेडेंशियल से लॉग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।