महाराष्ट्र में इस साल फरवरी-मार्च में होने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सोमवार (8 सितंबर 2025) से शुरू हो गया। यह प्रक्रिया 8 से 30 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। छात्र रजिस्ट्रेशन करने के लिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह पंजीकरण की अंतिम तिथि का इंतजार न करें बल्कि समय रहते ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर लें।
इस वेबसाइट पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन
महाराष्ट्र HSC बोर्ड एग्जाम 2026 के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर विजिट करना होगा। महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा रजिस्ट्रेशन 2026 की पंजीकरण प्रक्रिया में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के छात्र यू-डीआईएसई प्लस पेन-आईडी प्रणाली का उपयोग करके शामिल होंगे। जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी आवश्यक डिटेल्स ऑनलाइन दर्ज करके एक नया आवेदन पूरा कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए 9 सितंबर से भरे जाएंगे प्राइवेट फॉर्म, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आगे का प्रोसेस
महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड परीक्षा अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित की जा सकती हैं। हालांकि ऑफिशियल डेट्स अभी घोषित नहीं की गई हैं। बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा करने वाले छात्रों का प्री लिस्ट जूनियर कॉलेज अपने लॉग इन माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे। छात्रों को अपने नाम के आगे दिए गए विवरण और हस्ताक्षरों की जांच अच्छे से करनी है। वेरिफिकेशन के बाद प्रिंसिपल हर पेज पर मुहर और हस्ताक्षर लगाकर महाराष्ट्र बोर्ड के उम्मीदवारों की प्री-लिस्ट की पुष्टि करेंगे।
मई में जारी होता है बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाएं महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) द्वारा आयोजित की जाती हैं, जिसमें कक्षा 10वीं (SSC) और कक्षा 12वीं (HSC) शामिल हैं। हर साल परीक्षाएं आमतौर पर फरवरी और मार्च में होती हैं और रिजल्ट मई में जारी किया जाता है। इसके बाद अगस्त में सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाता है। 2025 में 12वीं का परिणाम 5 मई को और 10वीं का परिणाम 13 मई को आया था।