महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कुल 15,631 रिक्तियों को भरने के लिए निकली भर्ती के लिए जिन उम्मदवारों ने आवेदन नहीं किया था या फिर जिनका एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा नहीं हुआ था उनके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, पुलिस विभाग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। यह आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2025 को समाप्त हो गई थी, लेकिन विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया को 7 दिन के लिए और खोल दिया गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार mahapolice.gov.in या policerecruitment2025.mahait.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इस एक्सटेंशन की क्या है वजह?

जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग की ओर से किए इस एक्सटेंशन का मकसद उन कैंडिडेट्स को सुविधा देना है जिन्हें आखिरी समय में टेक्निकल या डॉक्यूमेंटेशन की दिक्कतें आ रही थी। इस भर्ती अभियान के जरिए पुलिस कांस्टेबल, पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर, जेल कांस्टेबल, SRPF कांस्टेबल और पुलिस बैंड्समैन जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अब देरी से बचने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को जल्द से जल्द पूरा कर लें क्योंकि इसके बाद अंतिम तिथि आगे बढ़ने की संभावना बहुत कम है।

Maharashtra Police Recruitment 2025: भर्ती के लिए जारी पदों की सूची और रिक्तियां

पोस्ट का नामकुल पदयोग्यताआयु सीमा
पुलिस कॉन्स्टेबल12,39912वीं पास18–28 वर्ष
पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर23412वीं पास18–28 वर्ष
जेल कॉन्स्टेबल58012वीं पास18–28 वर्ष
SRPF कॉन्स्टेबल2,39312वीं पास18–28 वर्ष
पुलिस बैंड्समैन2512वीं पास18–28 वर्ष

इस भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

महाराष्ट्र पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवार 18 से 23 साल के बीच में होने चाहिए। उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए। उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Maharashtra Police Recruitment 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट policerecruitment2025.mahait.org पर जाएं।

स्टेप 2. रजिस्ट्रेशन करें – ईमेल ID और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 3. लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म खोलें।

स्टेप 4. व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क विवरण भरें।

स्टेप 5. फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 6. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

स्टेप 7. सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंटआउट निकालें।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल होंगे:

PET/PST (शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षण)

लिखित परीक्षा

(विशेष पदों के लिए) ड्राइविंग या स्किल टेस्ट