महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने इसी साल 2 फरवरी को आयोजित हुई ग्रुप B प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर उपलब्ध रिजल्ट चेक कर सकते हैं। दरअसल, आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल इस वेबसाइट पर अपलोड की है। उस फाइल में उन्हें उम्मीदवारों के नाम हैं जो मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं।

8 हजार से ज्यादा कैंडिडेट अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट

19 मई 2025, सोमवार को जारी हुए महाराष्ट्र ग्रुप बी (गैर-राजपत्रित) सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परिणाम में 8179 कैंडिडेट्स अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। यह सभी कैंडिडेट अब मेन्स एग्जाम के लिए पात्र हैं। वेबसाइट पर परिणाम के साथ श्रेणी-वार कटऑफ अंक भी दिए गए हैं।

कुल 480 रिक्तियों के लिए आयोजित हुई परीक्षा

बता दें कि यह भर्ती परीक्षा ग्रुप बी के ASO, PSI, STI और सब रजिस्ट्रार पोस्ट के लिए आयोजित हुई है। इस भर्ती के जरिए कुल 480 खाली पदों को भरा जाएगा।

श्रेणी वाइज कटऑफ कितनी रही?

ओपन कैटेगिरी के तहत जनरल की 62.5, महिलाओं की 59.25 और स्पोर्ट्स श्रेणी के लिए कटऑफ 35.75 रही है।

वहीं SC में जनरल की 61.5, महिलाओं की 58.25 और स्पोर्ट्स की 26 कटऑफ रही है।

एसटी श्रेणी में जनरल की 56.5, महिलाओं की 52.5 और स्पोर्ट्स की 17.75 रही है।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest Updates सेक्शन में Mpsc group b examination 2025 result लिंक पर क्लिक करें।

अब एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। उसमें अपना नाम ओर रोल नंबर खोजें।

भविष्य के संदर्भ के लिहाज से इसका प्रिंट आउट निकाल लें।