महाराष्ट्र में इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द खत्म होगा। महाराष्ट्र में इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 17 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थी। वहीं 12वीं के पेपर 11 फरवरी से लेकर 18 मार्च के बीच आयोजित हुए थे। बात करें रिजल्ट की तो दोनों कक्षाओं का परिणाम मई के महीने में जारी होगा।

कब जारी होगा रिजल्ट?

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी होने की संभावना है। 12वीं का परिणाम मई के तीसरे हफ्ते में आने की संभावना है जबकि 10वीं का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र एचएससी परीक्षाओं के लिए कुल 15,13,909 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 8,21,450 लड़के और 6,92,424 लड़कियां शामिल थीं।

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 पिछले साल के मुकाबले जल्द होगा जारी, स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर करें चेक

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करें और View Result पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

इस बार जल्दी क्यों आ सकता है रिजल्ट?

बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) इस बार बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जल्दी जारी कर सकता है और इसकी वजह ये है कि बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं का आयोजन भी जल्दी किया था ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण के लिए समय पर अवसर मिल सकें। यही कारण है कि अब रिजल्ट भी पहले घोषित करने की योजना है। इतना ही नहीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की प्रक्रिया भी बोर्ड जल्दी करेगा। संभावना है कि जुलाई के पहले सप्ताह में पूरक परीक्षआएं आयोजित की जा सकती हैं।