Maharashtra Board Result 2025 Date: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE), पुणे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा अगले महीने करेगा। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोस्वामी ने हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि इस साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हर बार के मुकाबले जल्दी जारी होगा। उन्होंने बताया है कि इस साल बोर्ड का रिजल्ट 15 मई तक घोषित कर दिया जाएगा।
इस बार जल्दी जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि महाराष्ट्र में SSC और HSC परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। अब छात्र रिजल्ट की उम्मीद में हैं। परिणाम अगले महीने जारी होने की उम्मीद है। बोर्ड के अध्यक्ष ने एक्सप्रेस को जो जानकारी दी है उससे ये पता चलता है इस बार बोर्ड का रिजल्ट हर बार के मुकाबले जल्दी जारी किया जाएगा। पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखा जाए तो पता चलता है कि HSC परिणाम मई के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी होते हैं जबकि SSC एग्जाम का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में होता है।
कुल 15 लाख बच्चों ने इस साल दी बोर्ड परीक्षा
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम में दोनों कक्षाओं के मिलाकर कुल 15 लाख बच्चे उपस्थित हुए हैं जिसमें 8.10 लाख बच्चे हैं और 7 लाख के करीब लड़कियां हैं। इस साल बोर्ड एग्जाम में 37 ट्रांसजेंडर छात्र भी उपस्थित हुए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर आयोजित किए थे। परीक्षा संचालन के दौरान बोर्ड एग्जाम सेंटर के आसपास धारा 144 लागू की गई थी।
आईटी विभाग के साथ हुई मंत्री आशीष शेलार की बैठक
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार ने MSBSHSE और आईटी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें ये चर्चा हुई कि लाखों छात्र जब एक साथ बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करते हैं, तो वेबसाइट पर लोड बढ़ जाता है, जिससे तकनीकी समस्याएं और ओवरलोड की स्थिति उत्पन्न होती है।