प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। सिर्फ प्रयागराज ही नहीं बल्कि यूपी के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों की भीड़ काफी ज्यादा है। वाराणसी में इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को 5 फरवरी 2025 तक के लिए बंद करने का ऐलान किया है। जिला प्रशासन की ओर से यह आदेश सोमवार को ही जारी कर दिया गया।

सभी की होंगे ऑनलाइन क्लासेस

इस दौरान सिलेबस को पूरा कराने के लिए सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। ऑनलाइन क्लासेस स्कूल के ही समय पर आयोजित होंगे। यह निर्देश जिले के सभी सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होता है। इसके अलावा, यदि कोई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा निर्धारित है, तो वह बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी।

Bihar Board Exam 2025: बीएसईबी ने बोर्ड एग्जाम को लेकर जारी किए अहम दिशानिर्देश, उल्लंघन करने पर होगी जेल

क्यों लिया गया ये फैसला?

बता दें कि वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से यह फैसला मुख्य रूप से भारी भीड़ और संभावित यातायात समस्याओं से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शहर के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने कहा है कि जिले में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को 5 फरवरी तक के लिए बंद किया जा रहा है। इस दौरान सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन ही शुरू करने की बात कही गई है।

शिक्षकों को आना ही पड़ेगा स्कूल

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, 5 फरवरी तक स्कूल सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए बंद रहेंगे। शिक्षकों को रोजाना की तरह स्कूलों में आने के लिए कहा गया है। बता दें कि इस साल, मौनी अमावस्या प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान 29 जनवरी को पड़ रही है। नतीजतन, इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु काश में मौजूद रहेंगे। अधिकारियों का अनुमान है कि इस अवसर पर हर दिन लगभग 5 से 7 लाख श्रद्धालु शहर का दौरा कर रहे हैं। भीड़ के कारण, अधिकांश स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए कहा गया है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए अपने स्कूलों के संपर्क में रहें।