महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पेपर के एक महीने बाद भी रिजल्ट का कोई अता-पता नहीं है। महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (MSCE) की ओर से आयोजित कराई गई इस परीक्षा के लिए करीब 3.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित हुई थी और इसका नोटिफिकेशन सितंबर के पहले हफ्ते में आया था।
कब जारी होगा रिजल्ट?
महाराष्ट्र टीईटी एग्जाम 2024 के रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के एक अधिकारी ने बताया है कि एग्जाम की फाइनल आंसर की और परिणाम को लेकर अभी तक कोई अंतिम तिथि पर निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन काउंसिल की ओर से रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड) की मदद से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
बता दें कि महाराष्ट्र टीईटी परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी होगी, लेकिन कैंडिडेट्स को उस पर आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प नहीं मिलेगा। इस परीक्षा का परिणाम ही फाइनल आंसर की के आधार पर तय किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्कोरकार्ड तक पहुंच सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahatet.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट और आंसर की से जुड़े लिकं पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर समेत महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
ये जानकारी दर्ज करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कितने मार्क्स वाला होगा पास?
महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा पास करने के लिए एक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 60 प्रतिशत यानी 90 अंक प्राप्त करने होंगे जबकि एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवार को 55 प्रतिशत यानी 150 में से 82 अंक लाने होंगे। यह परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो कि 7 साल के लिए वैलिड होगा। इस समयसीमा में कैंडिडेट राज्य सरकारी की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।