उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की वजह से 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली GATE 2025 परीक्षा के सेंटर लखनऊ शिफ्ट कर दिए गए हैं। IIT रुड़की की ओर से जारी की गई एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 15 और 16 फरवरी की परीक्षा प्रयागराज में आयोजित कराना काफी मुश्किल है जिस कारण इस परीक्षा के सेंटर लखनऊ शिफ्ट किए गए हैं। उम्मीदवार एक बार अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।
इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के सेंटर प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट फिर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट प्रवेश पत्र के लिए GOAPS पोर्टल goaps.iitr.ac.in/login पर विजिट करें। वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें। परीक्षा सेंटर पर एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।
GATE 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
लखनऊ के सेंटर्स पर परीक्षा के जाने वाले कैंडिडेट नए सिरे से एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट goaps.iitr.ac.in/login पर विजिट करें।
होम पेज पर ही Log in पोर्टल खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल जैसे अपना एनरॉलमेंट नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
अब GATE Log in पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड आपको आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
एडमिट कार्ड पर एकबार अपने सेंटर की जानकारी को अच्छे से चेक कर लें।
1 और 2 फरवरी की परीक्षा के सेंटर भी हुए थे शिफ्ट
बता दें कि IIT रुड़की ने इससे पहले 1 और 2 फरवरी, 2025 को प्रयागराज में होने वाली GATE 2025 और जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) परीक्षा के सेंटर्स बदलने की घोषणा की थी। आईआईटी रुड़की ने जनवरी के आखिर में JAM और GATE 2025 परीक्षा के सेंटर्स प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट कर दिए थे। उस वक्त भी इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड नए सिरे से जारी किए गए थे।