मध्य प्रदेश में सरकारी टीचर बनने की पात्रता तय करने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा टीईटी 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी है। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

15 अक्टूबर आवेदन की लास्ट डेट

बता दें कि एमपी टीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। 1 अक्टूबर से वेबसाइट एक लिंक एक्टिव हो जाएगा। मध्य प्रदेश TET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर है।

यह है परीक्षा की तारीख

बात करें परीक्षा की तारीख की तो नोटिफिकेशन में बताया गया है कि मध्य प्रदेश टीईटी एग्जाम 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में ही आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा चलेगी।

कितना है आवेदन शुल्क?

मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि आपको आवेदन प्रक्रिया के दौरान शुल्क भी अदा करना होगा। सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों जैसे एसटी / एससी / ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और विकलांग उम्मीदवारों को 250 रुपए का शुल्क देना होगा।