मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मंगलवार (4 मार्च 2025) को प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपी टीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि) की सहायता से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

एमपी टीईटी का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर Latest Updates सेक्शन में सबसे ऊपर ही रिजल्ट का लिंक (Primary School Teacher Eligibility Test – 2024) मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो में जो पेज खुलेगा वहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी है और search पर क्लिक करना है।

अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए आगे की प्रक्रिया?

बता दें कि मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की पात्रता को तय करने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पिछले साल 2024 में 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा को पास करने के बाद आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। परीक्षा में सफल रहे कैंडिडेट्स को अब आगे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से गुजरना होगा।