यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 भर्ती (UP Police Constable 2024 Recruitment) की लिखित परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों का परिणाम इस महीने के अंत में खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को अक्टूबर के अंत तक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट (UP Police Constable Recruitment Exam Result) जारी करने के निर्देश देने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का भी आदेश दिया है। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।
UP Police Constable Result 2024 LIVE: Check Here
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UP Police Recruitment Board) आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी करेगा। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक UPPBPB कांस्टेबल रिजल्ट (UPPBPB Constable Result) जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। यूपी पुलिस की सरकारी नौकरी (UP Police government job) की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां जानें नतीजों से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त की अवधि के बीच पांच दिनों में किया गया था। इन पांच दिनों में दो शिफ्टों में परीक्षा हुई थी। अब इस परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के अंत में जारी किया जाएगा। यह निर्देश यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट तक पहुंचना होगा।
उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की आधिकारिक वेबसाइट यानी uppbpb.gov.in पर जाएं।
वहां वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन मिलेगा। वहां क्लिक करें।
अब अगले पेज पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ दिखाई देगा। पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हुए रिजल्ट में अपना नाम और रोल नंबर खोजें।
यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। जो लोग PET के लिए उपस्थित हो रहे हैं, उन्हें एक वैध पहचान पत्र, पासपोर्ट आकार की तस्वीर और ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले जाना होगा। किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगीI
यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा रिजल्ट लाइव: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सभी परीक्षाओं की आंसर-की जारी कर दी है, जिसके बाद अब इस सरकारी नौकरी की परीक्षा का सरकारी रिजल्ट भी जल्दी जारी किया जाएगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त की अवधि के बीच पांच दिनों में किया गया था। इन पांच दिनों में दो शिफ्टों में परीक्षा हुई थी।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल पद की लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की अलग अलग दिनों में जारी की थी, जिसके लिए आपत्ति विंडो अलग से खोली गई थी। अंतिम परीक्षा तिथि के लिए आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2024 थी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त और दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को आयोजित हुई थी। दोनों चरणों में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2024 लाइव अपडेट: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अक्टूबर के अंत तक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी करने के निर्देश देने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का भी आदेश दिया है।