Maharashtra Board SSC 10th, HSC 12th Result 2024: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने जल्द ही 10वीं, 12वीं के परिणामों को जारी करने वाला है और लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट 2024 को 20 मई तक जारी किया जा सकता है। हालांकि महाराष्ट्र बोर्ड ने अभी तक नतीजों को जारी करने की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है। महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी (कक्षा 10) और एचएससी (कक्षा 12) के परिणामों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा,जिसमें नतीजों के साथ टॉपर्स की जानकारी को भी बताया जाएगा।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर रिजल्ट लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र अपने परिणाम लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करके देख सकेंगे। महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले छात्र यहां जान लीजिए नतीजों से जुड़ी हर खबर की LIVE UPDATE
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा msbshse.co.in और hscresult.mkcl.org पर भी अपना परिणाम जांच सकेंगे। इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024 में 29 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया है, जो अब अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड के पिछले पांच साल के रिजल्ट पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग तारीखों पर घोषित किया गया है। पिछले पांच साल में कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इन तारीखों पर जारी किया गया।
• 2023: 25 मई
• 2022: 7 जून ( कोविड महामारी के कारण विलंबित)
• 2021: 3 अगस्त (महामारी के कारण महत्वपूर्ण देरी)
• 2020: 16 जुलाई
• 2019: 28 मई
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का स्ट्रीम वाइज पासिंग प्रतिशत
साइंस: 96.09%
आर्ट्स: 84.05%
कॉमर्स: 90.42%
बिजनेस कोर्सेस: 89.25%
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो सकती है, इसलिए स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
अपने मोबाइल फोन के SMS बॉक्स में जाएं।
वहां MH 10वीं या 12वीं टाइप करें।
स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें।
इसे 57766 पर भेज दें।
रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम SMS के जरिए भेज दिया जाएगा।
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी थी। राज्य का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 91.25 प्रतिशत था। 94.73 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं तो वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 89.14 प्रतिशत था।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं। उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एसएससी या एचएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
जो नई विंडो खुलेगी वहां पर अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट लेकर रख लें।
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में 93.83 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं 12वीं में 91.25 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की थी। इस साल भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 90 प्रतिशत से अधिक रहने की संभावना है।
महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से हर बार की तरह इस साल भी टॉपर्स के नाम की सूची जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड की ओर से जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी उसमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का पासिंग प्रतिशत, जेंडर वाइज आंकड़े और जिले वाइज परफॉर्मेंस बताई जाएगी।
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा में करीब 29 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसमें 14 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में बैठे थे जबकि 10वीं की परीक्षा में 15 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है, ऐसे में रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने बोर्ड रोल नंबर, मां का पहला नाम दर्ज करना होगा, तब वो अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट जारी होने में अब कुछ ही समय बाकी है क्योंकि महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है और अब टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है, जिसके पूरा होती है नतीजों को जारी कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र बोर्ड के 15 लाख दसवीं और 14 लाख से अधिक बारहवीं के छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार है।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं का परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना जताई जा रहा है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
महाराष्ट्र बोर्ड का परिणाम जल्द जारी हो सकता है। किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षाएं इस साल 1 से 26 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि एचएससी परीक्षाएं 2 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गईं थी।
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में साइंस स्ट्रीम में 96.09 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स स्ट्रीम से 84.05 फीसदी बच्चे पास हुए थे। कॉमर्स स्ट्रीम में 90.42 फीसदी बच्चे पास हुए थे। बिजनेस कोर्स में 89.25 फीसदी बच्चे पास हुए थे। वहीं कुल मिलाकर 91.25 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी हैं। बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की जानकारी दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों के नाम, पासिंग प्रतिशत, लिंग के आधार पर उत्तीर्ण प्रतिशत और कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देगा।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12वीं कक्षा से पहले जारी कर सकता है। इन परिणामों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा।
पिछले वर्ष यानी 2023 में महाराष्ट्र बोर्ड का पासिंग पर्संटेज 91.95 प्रतिशत था और इन परीक्षाओं में करीब 28 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने परिणाम इन तीन वेबसाइट पर देख सकते हैं।
mahresult.nic.in
msbshse.co.in
hscresult.mkcl.org.
महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्र को इन लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता है -
- रोल नंबर
- माता का पहला नाम
पिछले साल यानी 2023 में ओवरऑल पासिंग पर्संटेज 91.25 प्रतिशत था, जिसमें लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 93.73 प्रतिशत का पासिंग पर्संटेज हासिल किया था। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कियों से काफी कम 89.14 प्रतिशत रहा था। पिछले साल हुई महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में लगभग 27 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024 में 14 लाख छात्र महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जबकि लगभग 15 लाख ने एसएससी परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई है।
महाराष्ट्र बोर्ड सूत्रों के हवाले से आई अपडेट के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है, जिसके बाद 10वीं का परिणाम जारी किया जा सकता है।
महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं का सफल आयोजन करने के बाद अब नतीजों को जारी करने पर काम किया जा रहा है, जिसमें आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम जल्द जारी होने वाले हैं। तारीख को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
1: महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं
2: होमपेज पर महाराष्ट्र एसएससी (10वीं कक्षा) या एचएससी (12वीं कक्षा) परिणाम 2024 के लिंक देखें।
3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें, जिसमें आपका रोल नंबर और मां का पहला नाम शामिल हो सकता है।
4: अपना विवरण जमा करें और स्क्रीन पर अपना परिणाम देखें।
5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और अपने संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों के नाम, पासिंग प्रतिशत, लिंग के आधार पर उत्तीर्ण प्रतिशत और कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देगा। MSBSHSE SSC परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 अंक प्राप्त करने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 मई के तीसरे हफ्ते में आने की संभावना है। इस साल 14 लाख से अधिक छात्रों ने महाराष्ट्र एचएससी में भाग लिया था जबकि 15 लाख से अधिक उम्मीदवार कक्षा 10 की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं।
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 29 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। इसमें 14 लाख से अधिक 12वीं के और 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 10वीं के हैं। इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। अगर नतीजों की बात करें तो मई के तीसरे या फिर चौथे सप्ताह में परिणाम जारी होने की उम्मीद है।