पढ़ाई पूरी होने तक नौकरी भी लग जाए तो अच्छा रहता है। आज हम आपको देश भर में निकलीं सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां आप जानेंगे कि किस राज्य में किस पद के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। आप आवेदन के लिए पात्र हैं या नहीं हैं। इसके अलावा कब तक आप कब तक आवेदन कर सकते हैं, मतलब आवेदन की आखिरी तारीख क्या है। कितनी फीस देनी है आदि।
सरकारी नौकरी रेलवे में निकली हुई हैं। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गुजरात हाई कोर्ट, उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड, उत्तराखंड बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश, कर्मचारी चयन आयोग, भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के पदों पर भर्तीयां निकाली हैं। इन नौकरियों के अलावा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोपाल, होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान (HBNI), MPMMCC, वाराणसी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने 5085 फायरमैन, जेल वार्डर & कांस्टेबल (हॉर्स राइडिंग पुलिस) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं।
Highlights
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग अग्निशमन सेवा (Fire Services) में फायरमैन पदों पर भर्ती कर रही है। उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू हुए थे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2019 है।
Border Security Force (BSF) ने 1763 Constable (Tradesmen) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देर न लगाएं। Constable (Tradesmen) के विस्तृत पदों की बात करें तो इसमें Cobbler, Tailor, Carpenter, Cook, Barber, Waiter और अन्य कई पदों पर भर्ती होगी।
National Rural Health Mission Punjab ने 107 Computer Operator पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 12 फरवरी तक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लॉगइन करें http://www.pbnrhm.org पर। ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Delhi Development Authority (DDA) ने 12वीं पास से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएट्स तक के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2019 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन http://www.dda.org.in पर कर सकते हैं।
असम पुलिस ने ग्रेड-3 और 4 के लिए आवेदन मांगा है। बता दें कि यह नियुक्तियां दिव्यांगों के लिए है। कुल 56 पदों पर यह नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार असम पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट http://www.assampolice.gov.in से अप्लाई कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2019 है। बता दें कि कुल 756 नियुक्तियां यहां होनी हैं। वेबसाइट पर उम्मीदवारों को जरुरी शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य सभी जानकारियां मिल जाएंगी।
झारखंड में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण , कार्यालय, धनबाद ने तकनीकि सहायक के 13 पदों पर आवेदन मांगा है। इन पदों पर सिर्फ जिले के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा प्राप्त होना जरुरी है। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखा गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2019 है। इच्छुक उम्मीदवार दिए गए पत्ते पर अपना आवेदन भेजें - उप विकास आयुक्त, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, मिश्रित भवन, द्वितीय तल, धनबाद-826001
भारतीय आर्मी ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया 23 जनवरी 2019 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2019 है। उम्मदीवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जरुरी शर्तों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
डिपार्टमेंट ऑफ बायो-टेक्नोलॉजी ने 27 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है। पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवर Scientist ‘C’ के पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उन्हें https://www.dbtindia.nic.in/vacancies/ पर जाना होगा। यहां उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अहम जानकारियां भी मिल जाएंगी। बता दें कि यहां आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2019 है।
डिपार्टमेंट ऑफ बायो-टेक्नोलॉजी ने 27 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है। पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवर Scientist ‘C’ के पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उन्हें https://www.dbtindia.nic.in/vacancies/ पर जाना होगा। यहां उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अहम जानकारियां भी मिल जाएंगी। बता दें कि यहां आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2019 है।
बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने 1700 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां करेगा। इस बारे में 02 फरवरी से 08 फरवरी के बीच रोजगार समाचार में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 04 मार्च 2019 तक का समय दिया जाएगा। दसवीं पास उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने 1700 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां करेगा। इस बारे में 02 फरवरी से 08 फरवरी के बीच रोजगार समाचार में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 04 मार्च 2019 तक का समय दिया जाएगा। दसवीं पास उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Employee’s State Insurance Corporation यानी ईएसआईसी, गुड़गांव में स्पेशलिस्ट और सीनियर रेसिडेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। कुल 37 पदों पर यहां नियुक्ति होनी है। इच्छुक उम्मीदवारों को 06 फरवरी, 2019 को सुबह 9.30 बजे तक नीचे दिए गए पते पर पहुंचना होगा। साक्षात्कार का पता - office of Medical Superintendent, ESIC Hospital, Sec-3 Plot No.41 IMT Manesar, Gurgaon (Haryana)
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होंगी। यहां कुल रिक्त पदों की संख्या 83 है। इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2019 है। इस पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiaseeds. देखना होगा। उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर में 60 प्रतिशक मार्कस के साथ बीएससी की डिग्री होना जरुरी है। ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दिए गए लिंक को देखें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Senior Executive के 15 पदों पर नियुक्ति निकली है। इस पद पर बहाली के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 साल तथा अधिकतम आयु सीमा 35 साल रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 है। इस पद आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर जरुरी शैक्षणिक योग्यता तथा आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Border Security Force (BSF) ने कॉन्स्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 1763 Constable (Tradesmen) पदों पर भर्ती होनी है। प्रतिमाह सैलरी 21700–69100 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए bsf.nic.in पर लॉगइन करें।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्श कमीशन (HSSC) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इनमें साइंस इंस्ट्रकटर, कम्प्यूटर इंस्ट्रकटर, इंजीनियरिंग ड्राइंग इंस्ट्रकटर, जूनियर ऑपरेटर और कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत कई अन्य पद शामिल हैं. भर्ती कुल 773 पदों पर होनी हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2019 है.
अगर आपके पास बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग/बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की डिग्री है तो आप BSNL Managememnt ट्रेनी (टेलीकॉम ऑपरेटर्स) भर्ती 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि इसकी अंतिम तिथि आज यानी 26 जनवरी 2019 है।
कालीकट यूनिवर्सिटी ने आज विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) 6th सेमेस्टर, बैचलर ऑफ लॉज़ (LLB) 6th सेमेस्टर, और बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) के चौथे सेमेस्टर के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स, cupbresults.uoc.ac.in और uoc .ac.in पर जारी कर दिए गए हैं..पढ़ें पूरी खबर।
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) या काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड cisce.org पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। जो छात्र फरवरी 2019 के महीने में परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए तैयार हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और पूरी डेटशीट चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने कक्षा 10 वीं/हाई स्कूल के छात्रों के लिए हॉल टिकट भी जारी किए हैं।..पढ़ें पूरी खबर।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 672 मार्केटिंग, सप्लाई इंस्पेक्टर और अन्य पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी से 19 फरवरी 2019 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट, मेल मोटर सर्विस, भोपाल ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों (27 मार्च 2019) के भीतर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
BHEL ने 10वीं पास से लेकर Diploma, B.E./B.Tech उम्मीदवारों के लिए वैकेंसीज निकाली है। यहां 38 Safety Officers और 573 Trade Apprentice पदों पर भर्ती होनी है। Safety Officers का प्रतिमाह वेतन 62100 रुपये है। आवेदन वे उम्मीदवार कर सकते हैं जिनके इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री है। ऑनलाइन आवेदन आप careers.bhel.in पर कर सकते हैं।
वसंत कॉलेज फॉर वुमन ने असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर असिस्टेंट और लाइब्रेरी क्लर्क पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 11 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में वरिष्ठ सहायक और पुस्तकालय क्लर्क पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए फरवरी 2019 के तीसरे सप्ताह में साक्षात्कार के लिए चल सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने शैक्षणिक वर्ष 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। एसएससी के अनुसार, आयोग मार्च के महीने में संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSl) की परीक्षाओं के लिए विज्ञापन देगा, जबकि कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया परीक्षा 5 मई, 2019 से शुरू होगी। सीजीएल परीक्षा 4 जून से 19 जून, 2019 तक आयोजित की जानी है, जबकि सीएचएसएल 1 जुलाई से 26 जुलाई, 2019 तक होंगी...पढ़ें पूरी खबर।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 25 जनवरी 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नई तारीखों की घोषणा करके जूनियर इंजीनियर्स (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा -2018 की रिलीज़ डेट को स्थगित कर दिया है।
मुंबई विश्वविद्यालय ने समेकित वेतन पर ग्यारह महीने की अवधि के लिए कनिष्ठ अभियंता (सिविल) और कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 04 फरवरी 2019 तक नवीनतम निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप सी और डी पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इलाहाबाद उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में 10 + 2 DEO, LDC, आदि के पदों के लिए जल्द ही संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (CHSL) परीक्षा के लिए आवेदन अधिसूचना जारी करने की संभावना है। जो उम्मीदवार अधिसूचना का इंतजार कर रहे थे, वे आज से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
ONGC पेट्रो एडिशंस लिमिटेड (OPAL) ने मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA) ने ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर और सहायक प्रौद्योगिकी प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 10 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 1700 से अधिक विभिन्न पदों जैसे दर्जी, कुक, स्वीपर, नाई, वेटर, डब्ल्यू/ सी, डब्ल्यू/एम और अन्य के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), गुड़गांव ने स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 06 फरवरी 2019 को साक्षात्कार के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
भारतीय सेना इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को जॉब पाने का मौका दे रही है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं। कुल 191 पदों पर भर्ती होनी है। ये भर्तियां Short Service Commission (SSC) के तहत होगी। SSC (Men) के 175 और SSC (Women) के 14 पदों पर भर्ती होगी।
नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को Physical Standards Test में भी पास होना होगा। उम्मीदवार के कद का माप न्यूनतम 167.5 cms होना जरूरी है। सीने का माप 78 cms – 83 cms होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें bsf.nic.in पर।
Border Security Force (BSF) ने 1763 Constable (Tradesmen) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें Cobbler, Tailor, Carpenter, Cook, Barber, Waiter और अन्य कई पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ में ITI या दो साल का ट्रेड अनुभव होना भी जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 23 साल के बीच है। उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म bsf.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ने कोटा और जबलपुर के विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2231 रिक्त पद भरे जाएंगे।
कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी (SSC) जूनियर इंजीनियर के पदों पर जल्द भर्तियां करेगा। इसके लिए अधिसूचना 28 जनवरी को जारी होगी। हालांकि, एक अधिसूचना जारी कर एसएससी ने पहले ही इसकी जानकारी दे दी है। भर्तियों के लिए आवेदन 28 जनवरी से 25 फरवरी तक किए जा सकेंगे। आयोग का नोटिस अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है।
West Bengal Co-Operative Service Commission ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देर न लगाएं।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर और असिस्टेंट सिस्टम एनालिस्ट के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस, ट्रेड अपरेंटिस, डिप्लोमा अपरेंटिस और अन्य के 264 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 18 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।