देश के प्रतिष्ठित भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) में उर्दू भाषा में पत्रकारिता का डिप्लोमा करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। संस्थान ने उर्दू भाषा में पत्रकारिता के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आवेदन की तारीख बढ़ाकर अब 10 मई कर दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई थी। इस कोर्स के लिए लिखित परीक्षा 26 मई को होगी, जिसके बाद लिखित परीक्षा में पास करने वाले परीक्षार्थियों को इंटरव्यू के लिए नई दिल्ली स्थित संस्थान के मुख्यालय में बुलाया जाएगा।

गौरतलब है कि यह पाठ्यक्रम वर्ष 2013-14 में शुरू हुआ था, जिसकी मियाद 5 महीने की थी। बाद में संस्थान के महानिदेशक केजी सुरेश ने इसकी मियाद बढ़ाकर पूरे शैक्षणिक वर्ष के लिए कर दी, ताकि छात्र उर्दू पत्रकारिता की ज्यादा से ज्यादा बारीकियां संस्थान में सीख सकें। इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई संस्थान के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में कराई जाती है। खास बात ये है कि इस दफा पहली बार उर्दू के परीक्षार्थियों की सुविधाओं का ख्याल करते हुए संस्थान ने देश के अलग-अलग आठ शहरों में परीक्षा के केंद्र बनाए हैं।

पहले उर्दू भाषा में पत्रकारिता के लिए लिखित परीक्षा सिर्फ दिल्ली में होती थी, लेकिन इस बार दिल्ली के अलावा श्रीनगर, लखनऊ, हैदराबाद, जम्मू, भोपाल, पटना और मुंबई में भी लिखित परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र उर्दू भाषा पत्रकारिता के पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा में शामिल हो सकें। इस कोर्स के लिए संस्थान की वेबसाइट http://www.iimc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान से फोन नम्बर 011-26741352 और 01126742920 पर सम्पर्क किया जा सकता है।