लद्दाख में पिछले कुछ दिनों से बेरोजगारी और पूर्ण राज्य के दर्ज की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच इस केंद्र शासित प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड की एक वैकेंसी के लिए 50 हजार आवेदन आए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि इस वैकेंसी के तहत कुल 534 रिक्तियों पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा। इस भर्ती की अधिसूचना 16 जुलाई 2025 को जारी हुई थी।
नवंबर में होगी इस भर्ती की परीक्षा
लेह के जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र के उप निदेशक रहमतुल्लाह बट ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि जुलाई में आई इस भर्ती के लिए कुल 534 रिक्तियों की अधिसूचना जारी हुई थी जिसके लिए 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। बट के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नवंबर के पहले या फिर दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
हर छह में से एक नागरिक ने किया आवेदन
बता दें कि लद्दाख सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश है, लेकिन लक्षद्वीप के बाद दूसरा सबसे कम आबादी वाला राज्य है। इसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 3,00,000 है। इसका मतलब है कि लद्दाख के हर छह में से एक नागरिक ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है। पिछले दो महीनों में, लद्दाख रिसर्च स्कॉलर्स फोरम नामक वकालत समूह के सदस्य थुपस्तान त्सावांग ने क्षेत्र के उम्मीदवारों को लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड पोर्टल पर फॉर्म भरने में मदद की है।
फॉर्म भरने के लिए किए 20 हजार खर्च
पिछले दो महीनों में, लद्दाख रिसर्च स्कॉलर्स फोरम नामक वकालत समूह के सदस्य थुपस्तान त्सावांग ने क्षेत्र के उम्मीदवारों को लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड पोर्टल पर फॉर्म भरने में मदद की है। त्सावांग ने दावा किया कि 534 गैजेटेड नौकरियों के लिए निकाले गए विज्ञापन में 60,000 आवेदकों ने अप्लाई किया था। उन्होंने बताया कि इन नौकरियों के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ लोग चंडीगढ़ तक गए और वापस भी आए और काफी कन्फ्यूज करने वाले फॉर्म को भरने के लिए 20 हजार रुपए तक खर्च कर दिए।