केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया शुक्रवार (7 मार्च 2025) सुबह 10 बजे से शुरू हो गई थी। बता दें कि केवीएस में कक्षा पहली और बाल वाटिका में 1, 2 एवं 3 में अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए पैरेंट्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर 21 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस एडमिशन प्रोसेस के दौरान आपको अपने बच्चे और अपने कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स आवेदन करने से पहले तैयार रखने की जरूरत होगी। इनमें से अधिकतर की जरूरत तो रजिस्ट्रेशन के दौरान भी पड़ेगी।
आवेदन से पहले ये दस्तावेज रखें तैयार
आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि केवीएस और बाल वाटिका में एडमिशन के दौरान आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (किसी मान्यता प्राप्त सरकारी निकाय द्वारा जारी किया गया हो। यह प्रमाण पत्र नोटिफाइड एरिया काउंसिल, नगरपालिका, नगर निगम, ग्राम पंचायत, सैन्य अस्पताल या रक्षा कर्मचारियों के सेवा रिकॉर्ड से प्राप्त किया जा सकता है)
बच्चे का लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और बिजली-पानी का बिल)
ट्रांसफर सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-Non Creamy Layer) और बीपीएल (BPL) श्रेणी के लिए संबंधित सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र (कास्ट सर्टिफिकेट) जरूरी होगा)
कितनी होनी चाहिए उम्र
इस दाखिला प्रक्रिया के लिए उम्र सीमा जानना बहुत जरूरी है। जो भी पैरेंट्स केंद्रीय विद्यालय में कक्षा पहली में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं वो यह ध्यान रखें कि उनके बच्चे की उम्र कम से कम 6 साल होनी चाहिए। वहीं बालवाटिका-1, 2 एवं 3 में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले परिजन ध्यान रखें कि उनके बच्चे की उम्र क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2025 तक की जाएगी।