KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए क्लास 1 से 12 तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्लास 1 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल और अन्य क्लास के लिए 10 अप्रैल 2024 है। इतना ही नहीं केवीएस ने कक्षा एक 2024-25 एडमिशन के लिए खासकर एक नया पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in हाल ही में लॉन्च किया है। जिन छात्रों को KVS में एडमिशन लेना है वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।

कब है अंतिम तारीख

KVS में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है वहीं कक्षा 2 और अन्य ऊपरी कक्षाओं में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल तक ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि क्लास 11 में एडमिशन की प्रक्रिया 10वीं के परिणाम के बाद ही घोषित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, केवीएस कक्षा 1 की पहली लिस्ट 19 अप्रैल को जारी की जाएगी। अगर सीटें खाली रहीं तो संगठन 29 अप्रैल को एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी करेगी। जिसमें चयनित छात्र एडमिशन ले सकेंगे।

बता दें कि केवीएस ने फरवरी तक नए खुले केंद्रीय विद्यालयों को केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2024 प्रक्रिया ओएलए पोर्टल के जरिए और अन्य कक्षाओं के लिए सिर्फ ऑफलाइन मोड के जरिए पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।

अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज

एडमिशन के फॉर्म भरते समय छात्रों को भारतीय सिम कार्ड, वैध मोबाइल नंबर और ईमेल पता होना चाहिए।
एडमिशन लेने वाले बच्चे की एक डिजिटल तस्वीर या स्कैन की गई तस्वीर चाहिए जिसका अधिकतम आकार 256KB फाइल JPEG में होनी चाहिए।

इसके अलावा च्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अधिकतम फाइल आकार 256KB की JPEG या PDF में होनी चाहिए। सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।