WBCHSE West Bengal Board HS 12th Result 2019: West Bengal Council of Higher Secondary Examination (WBCHSE) आज (27 मई) 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स इस रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in, wbresults.nic.in और wb.allresults.nic.in पर देख सकते हैं। इनके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी परिणाम देखा जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही टॉपर्स के बारे में यहां सबसे पहले डिटेल मिलेगी। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इस साल का पासिंग पर्सेंटेज 86.29 फीसदी रहा। वहीं, 2018 में पासिंग पर्सेंटेज 83.75 फीसदी था। इस साल 87.44 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 85.30 फीसदी लड़के पास हुए। रिजल्ट के मामले में ईस्ट मिदनापुर पहले और कोलकाता दूसरे स्थान पर रहा। इस परीखा में शोवन मोंडल और राजश्री बर्मन ने टॉप किया है।

8 लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा: बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, इस साल 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र शामिल हुए थे। यह परीक्षा 13 मार्च को संपन्न हो गई थी। परीक्षा के दौरान नकल करने वालों पर काफी सख्ती बरती गई। इसके तहत 12 छात्र फ्लाइंग स्क्वॉयड के हत्थे चढ़े, जिनके एग्जाम रद्द कर दिए गए।

National Hindi News, 27 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

ये हैं थर्ड पार्टी वेबसाइट: छात्रों की ज्यादा संख्या देते हुए बोर्ड ने थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी टाईअप किया गया है। इसके तहत examresults.net, wbresults.nic.in, westbengalonline.in, exametc.com, indiaresults.com, schools9.com, results.shiksha.com, westbengal.shiksha.com, knowyourresult.com और school.gradeup.com पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

SMS का ऑप्शन भी मौजूद: अगर किसी छात्र के पास इंटरनेट नहीं है तो वह SMS से भी रिजल्ट चेक कर सकता है। इसके लिए उसे अपने फोन से महज एक एसएमएस करना होगा। इसमें आपको सबसे पहले WB12 लिखना होगा। इसके बाद एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखना होगा। इस मैसेज को 5676750 या 58888 पर भेजना है। कुछ ही देर में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।