राजस्थान बोर्ड ने 5वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajrmsa.nic.in पर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि 2019 की परीक्षा के लिए धौलपुर, नागौर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बूंदी आदि जिलों में सेंटर बनाए गए थे। बता दें कि राजस्थान में 5वीं कक्षा के भी बोर्ड एग्जाम होते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट: राजस्थान बोर्ड की 5वीं कक्षा के नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajrmsa.nic.in पर जाना होगा। लिंक पर जाने के बाद वहां पर 5th Class Result के नाम से एक लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग का नया पेज खुल जाएगा। इस नए पेज पर स्टूडेंटस को अपना नाम और रोल नंबर फिल करना होगा। इसके बाद सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
National Hindi News, 08 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
12 मई को घोषित हो सकते हैं परिणाम : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान डायट परीक्षा 2019 के परिणाम 12 मई को घोषित हो सकते हैं। बोर्ड ने मार्च 2019 में राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 5वीं की परीक्षा आयोजित की थी।
इस वजह से 5वीं कक्षा में शुरू हुए थे बोर्ड एग्जाम: ऐसा बताया जाता है कि राजस्थान 5वीं बोर्ड शुरू करने का सबसे बड़ा कारण शिक्षा के स्तर में सुधार लाना था। इसके तहत तय किया गया कि जिन सरकारी स्कूलों का परिणाम खराब होगा, शिक्षा विभाग उन पर कार्रवाई करेगा।