DHSE Kerala SSLC 10th Result 2019 Date: Department of Higher Secondary Education, Kerala, Kerala Secondary School Leaving Certificate (SSLC) कल यानी 6 मई 2019 को जारी करेगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा। केरल एसएसएलसी का रिजल्ट दिन में 2 बजे जारी किया जाएगा। पिछले साल SSLC का रिजल्ट 3 मई को जारी किया गया था। 2018 में 4,31,762 स्टूडेंट्स पास हुए थे। 2018 का SSLC का कुल पासिंग पर्सेंटेज 97.84 फीसदी रहा था। यह 2017 के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा था। सभी विषयों में कुल 34,313 स्टूडेंट्स को A + मिला था। कुल 1565 स्कूलों में 517 सरकारी स्कूल और 659 एडेड स्कूल शामिल थे, जिनमें साल 2018 में 100 फीसदी परिणाम आए।

केरल SSLC का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट keralaresults.nic.in,  kerala.gov.in, keralaresults.nic.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in, educationkerala.gov.in and examresults.net/kerala पर देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहं क्लिक करके भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही एंड्रॉयड यूजर्स ‘PRD Live’ ऐप पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले ऐसी आशंका थी कि एसएसएलसी रिजल्‍ट में जनरल इलेक्‍शन और लंबी छुट्टियों के कारण देरी हो सकती है। आंसर पेपर्स का वैल्‍यूएशन 54 सेंटर्स पर हुआ था। बता दें, 4.3 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स मार्च 2019 में हुए इस एग्‍जाम में शामिल हुए थे। रिजल्‍ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स अपना रिजल्‍ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं।