देशभर में सीबीएसई सहित राज्य बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन बोर्ड परीक्षाओं में करोड़ों विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। अगर आपका बच्चा भी बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहा है तो कुछ बातों को अवश्य ध्यान रखें। किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए एक विद्यार्थी के साथ उसके शिक्षक और उसके परिवार का साथ बेहद आवश्यक है, लेकिन इन सभी में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका माता-पिता की होती है।
कुछ माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए अकेला छोड़ देते हैं। लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। 24 घंटे में कम से कम 2 से 4 घंटे अपने बच्चों को अवश्य दें और उनकी बातें सुनें। अगर इस दौरान उनको किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो उसे दूर करने का प्रयास करें। किसी भी अभिभावक को अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से नहीं करनी चाहिए।
इससे आपके बच्चे का मनोबल गिरता है और उसके मन में हीन भावना जन्म लेने लगती है जो उसके भविष्य के लिए घातक साबित होगी।
परीक्षा के दौरान माता-पिता अपने बच्चों के खान-पान का विशेष रूप से ध्यान रखें जिससे वे इस दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें। शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उन्हें व्यायाम या अन्य चीजें खेलने के लिए प्रेरित करें।
जेएमआइ: आनलाइन आवेदन पत्र लेने शुरू
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने पीएचडी कार्यक्रमों छोड़कर, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सभी पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक तौर पर आनलाइन आवेदन पत्र लेने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक 2024 के लिए आवेदन पत्र उन पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध है जिनके लिए विश्वविद्यालय खुद परीक्षाएं आयोजित करता है। विवि की तरफ से प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल से आयोजित की जाएगी।
विश्वविद्यालय ने कहा है कि 2024-25 सत्र में पीएचडी कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम अलग से घोषित किया जाएगा। यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। प्रत्येक कोर्स या एक अभ्यर्थी सिर्फ एक ही आवेदन कर सकेगा। एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
अंतिम तिथि : 10 मार्च, 2024
इग्नू: पंजीकरण तथा नव प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2024 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण तथा नव प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बैचलर/मास्टर डिग्री में पहले से नामांकित वे छात्र जो अभी तक अगामी वर्ष/सेमेस्टर के लिए अपना पंजीकरण नहीं करवा पाएं हैं, वे अब पुन: पंजीकरण के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केंद्र से या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। इग्नू में प्रवेश के समय पहले सेमेस्टर के कार्यक्रम शुल्क के साथ नान रिफंडबल पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। प्रवेश की पुष्टि से पहले भुगतान किया गया पूरा कार्यक्रम शुल्क वापस कर दिया जाएगा। प्रवेश की पुष्टि के बाद 15 दिनों के भीतर 500 रुपए की कटौती की जाएगी और प्रवेश की पुष्टि के 16-90 दिनों के भीतर 1000 रुपए की कटौती की जाएगी।
इग्नू में स्रातक, परास्रातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट कार्यक्रम और जागरूकता स्तर के कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इग्नू तीन कार्यक्रमों-बैचलर आफ एजुकेशन (बीएड), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहा है। अंतिम तिथि : 10 मार्च, 2024
जेसीईसीई संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीई) ने कृषि और इससे संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल, 2024 को रांची और दुमका मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।
पीसीएम वर्ग के सामान्य/आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपए है। वहीं, एससी/एसटी और महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अंतिम तिथि : 01 अप्रैल, 2024
सीयूईटी यूजी: पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यूजी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिस में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी)/पेन और पेपर) में आयोजित की जाएगी।
एनटीए ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में, उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीयूईटी परीक्षा एनटीए की ओर से 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है जिससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेकर स्रातक स्तर के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकें और अच्छे संस्थान से उच्च शिक्षा हासिल कर सकें। अंतिम तिथि : 26 मार्च, 2024