KEAM 2026 Apply Online: केरल के प्रवेश परीक्षा आयुक्त (सीईई), केरल ने केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (KEAM) 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। KEAM 2026 आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। वहीं, उम्मीदवार 7 फरवरी 2026 तक जरूरी प्रमाण पत्र और दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे।

KEAM 2026: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू: जारी

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026

दस्तावेज अपलोड की अंतिम तिथि: 7 फरवरी 2026

KEAM 2026 परीक्षा तिथि:

13, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 25 अप्रैल 2026

KEAM 2026 के लिए कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं

स्टेप 2. होमपेज पर KEAM 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3. जरूरी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें

स्टेप 4. आवेदन फॉर्म पूरा करें और सबमिट करें

स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें

स्टेप 6. कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें

स्टेप 7. भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

CEE Kerala ने साफ किया है कि उम्मीदवार एक ही आवेदन फॉर्म भरें, चाहे वे एक कोर्स या एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हों। किसी भी दस्तावेज या acknowledgment पेज की हार्ड कॉपी CEE कार्यालय भेजने की जरूरत नहीं है।

KEAM 2026 परीक्षा पैटर्न

इंजीनियरिंग और फार्मेसी प्रवेश परीक्षा

परीक्षा का आयोजन Computer Based Test (CBT) मोड में किया जाएगा

KEAM 2026 Exam Centres

KEAM 2026 परीक्षा केंद्र निम्न स्थानों पर होंगे:

केरल के सभी जिलों में

केरल से बाहर रहने वाले उम्मीदवारों के लिए:

नई दिल्ली</p>

मुंबई

चेन्नई

बेंगलुरु

अंतरराष्ट्रीय परीक्षा केंद्र: संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

Jansatta Education Expert Advice

KEAM 2026 से संबंधित योग्यता, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और आरक्षण नीति की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पर ही भरोसा करें और किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या अफवाहों से बचें।

KEAM 2026 Registration Direct Link