कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने 27 नवंबर 2024 (गुरुवार) को ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (VAO) भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर विजिट कर अपना परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
कब हुई थी परीक्षा?
प्राधिकरण ने व्यक्तिगत परिणामों के साथ-साथ जिलों के अनुसार क्रमबद्ध मेरिट सूची भी जारी की है। बता दें कि KEA VAO के लिए लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर, 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि दूसरी शिफ्ट में (पेपर 2) दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच हुआ था।
इसके अतिरिक्त, अनिवार्य कन्नड़ भाषा का पेपर 29 सितंबर, 2024 को आयोजित किया गया था। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने इस अनिवार्य परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया था, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र थे।
कैसे देखें रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको recruitments सेक्शन में ‘Village Administrative Officer Recruitment-2024’ लिंक पर क्लिक करें।
फिर प्रोविजनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
सभी जिलों की मेरिट लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।