कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पीजीसीईटी) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) की ओर से यह परीक्षा एमबीए, एमसीए, एमई, एमटेक और एमआर्च जैसे कोर्सेस के लिए आयोजित की गई थी। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

पास हुए उम्मीदवारों के लिए होगी काउंसलिंग

जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह इस वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद अब जो उम्मीदवार पास हुए हैं उनके लिए कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगा। पास उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अलॉट कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

कुल 49,286 सीटों के लिए आयोजित हुई परीक्षा

बता दें कि कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) की ओर से आयोजित की गई कर्नाटक पीजीसीईटी परीक्षा 2024 विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए कुल 49,286 सीटों के लिए हुई थी। इनमें से 30,739 सीटें एमबीए कोर्स के लिए, 12,888 सीटें एमसीए कोर्स के लिए और 5,659 सीटें एमई, एमटेक और एमआर्च कोर्स के लिए उपलब्ध है।

How to check Karnataka PGCET 2024 results?

रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर PGCET 2024 results से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल जैसे कि अपना PGCET number दर्ज करें और सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।