झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) संपन्न हो चुकी है। 21 और 22 सितंबर को आयोजित हुई इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब रिजल्ट का इंतजार करेंगे। उससे पहले उम्मीदवारों को आंसर की का इंतजार रहेगा। यह परीक्षा खत्म हो जाने के बाद उम्मीदवार परीक्षा के स्तर को जानने के लिए प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

कब जारी होगी आंसर की?

बता दें कि JSSC CGL परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की गई। 21 और 22 सितंबर को यह परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 08:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट में सुबह 11: 30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित हुई थी। अगर बात करें आंसर की की तो यह सितंबर के आखिरी सप्ताह में जारी होगी। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक तारीख तो नहीं आई है।

2017 उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति

बता दें कि JSSC CGL परीक्षा सहायक शाखा अधिकारी, जूनियर सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी और योजना सहायक पदों के लिए आयोजित हुई है। इस भर्ती में 2017 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।

24 जिलों में आयोजित हुई परीक्षा

बता दें कि झारखंड में इस परीक्षा के लिए शनिवार और रविवार को पूरे राज्य में 5 घंटे से अधिक समय के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया था। मोबाइल इंटरनेट सर्विस इन दोनों दिनों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बंद रही। बता दें कि इस परीक्षा में लगभग 6.39 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं। यह परीक्षा राज्य के 24 जिलों में 823 सेंटर्स पर आयोजित हुई।