झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को तीन शिफ्ट में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को अब इस रिजल्ट का इंतजार है। परिणाम से पहले जेएसएससी सीजीएल एग्जाम की आंसर की जारी होगी जो कि सितंबर के आखिर तक आने की संभावना है। माना जा रहा है कि उत्तर पुस्तिका अगले 2-3 दिन के अंदर जारी कर दी जाएगी। हालांकि पेपर लीक की चर्चाओं के बीच हो सकता है कि इसमें थोड़ा विलंब हो जाए।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी आंसर की
जिन कैंडिडेट्स ने झारखंड सीजीएल परीक्षा दी थी वह उत्तर पुस्तिका के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर विजिट करें। आंसर की वहीं जारी होगी। आंसर की जारी होने की कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा आयोग की ओर से नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि सितंबर के अंत में उत्तर पुस्तिका आ जाएगी। आयोग के अधिकारी उन तीनों शिफ्ट की आंसर की जारी करेंगे जिसमें परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
आंसर की से कैंडिडेट्स को मिलेगी मदद
उत्तर पुस्तिका के जरिए उम्मीदवारों को बिना किसी कठिनाई का सामना किए अपने जवाबों को क्रॉस-चेक करने में सुविधा मिलेगी। झारखंड सीजीएल उत्तर कुंजी 2024 से अपने उत्तरों की क्रॉस-चेकिंग और मिलान करने से उम्मीदवारों को JSSC CGL 2024 परीक्षा में उनके प्रदर्शन के बारे में विचार करने में मदद मिलेगी।
2017 पदों पर निकली है भर्ती
बता दें कि झारखंड सीजीएल परीक्षा असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, जूनियर सचिवालय सहायक, ब्लॉक सप्लाई अधिकारी और प्लानिंग असिस्टेंट के 2017 पदों के लिए आयोजित हुई थी। उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव परीक्षा (पेपर 1, 2 और 3) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर आधारित है। चयन प्रक्रिया का पहला चरण यानी JSSC CGL परीक्षा 2024 अब समाप्त हो गई है।