जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 4 नवंबर को हुए छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आज (6 नवंबर 2025) जारी कर दिए गए। सेंट्रल पैनल की सभी चारों सीटों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी) पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवारों की जीत हुई है। ABVP का सूपड़ा साफ हो गया है। पिछले साल एक सीट ABVP के खाते में गई थी, लेकिन इस बार सिर्फ जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट ही ऐसी थी जिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस पोस्ट पर लेफ्ट के सुनील यादव ने मामूली वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।

बता दें कि छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग 2 फेज में पूरी हुई थी। इस साल का वोटिंग प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम रहा था। इस साल कुल 67 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2024 में कुल 70 फीसदी वोटिंग हुई थी। 2023-24 में यह आंकड़ा 73 प्रतिशत था जो कि पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा था।

बता दें कि इस साल कुल 9,043 छात्र चार प्रमुख केंद्रीय पदों – अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव – और विभिन्न स्कूलों में 42 पार्षद सीटों के लिए मतदान करने के पात्र थे। इस बार जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में मुकाबला लेफ्ट गठबंधन और ABVP के बीच था। लेफ्ट यूनिटी में AISA, SFI और DSF प्रमुख रूप से शामिल थे।

Live Updates
09:24 (IST) 6 Nov 2025

JNUSU Election Result 2025 Live: आज जारी होंगे जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजे

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजों की घोषणा आज की जाएगी। 4 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद उसी दिन रात 9 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई थी और आज फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।