JKOSE 10th Result 2024 Declared: जम्मू और कश्मीर राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने मंगलवार (12 नवंबर 2024) को 10वीं प्राइवेट वार्षिक, द्विवार्षिक 2024 परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।

स्कोरकार्ड के लिए जाना होगा स्कूल

उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड के लिए कुछ दिन का इंतजार करना होगा। अभी कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, लेकिन स्कोरकार्ड के लिए उन्हें अपने संबंधित स्कूल जाना होगा। वेबसाइट पर रिजल्ट देखने व उसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा।

17 हजार से ज्यादा छात्र हुए पास

इन परीक्षाओं में कुल 50,935 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 17,669 पास हुए और 33,226 फेल हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 34.69 प्रतिशत है। परिणामों से असंतुष्ट छात्र शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे और अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन भी करा सकेंगे।

कैसे चेक करें परिणाम?

रिजल्ट देखने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।

वेबसाइ के होम पेज पर ‘दसवीं कक्षा (प्राइवेट), बाई-एनुअल’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद यहां अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं।

इतना करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

रिजल्ट को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर लें।