केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कश्मीर और लद्दाख जोन में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जो भी स्टूडेंट इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के साथ-साथ 11वीं कक्षा के एग्जाम की भी डेटशीट जारी कर दी है।

कब से शुरू होंगे एग्जाम?

बता दें कि हार्ड जोन में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी और मार्च के आखिरी हफ्ते तक यह पेपर चलेंगे। इस दौरान 10वीं के एग्जाम 21 फरवरी 2025 से 24 मार्च 2025 तक चलेंगे। वहीं 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। 10वीं का पहला पेपर लैंग्वेज का होगा और आखिरी पेपर पेंटिंग और चित्रकारी का होगा। वहीं 12वीं का पहला पेपर 20 फरवरी को बायोलॉजी/पॉलिटिकल साइंस/कॉमर्स का होगा।

UPSSSC Junior Assistant: आयोग ने खाली पदों की संख्या को किया अपडेट, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आ गई नजदीक

11वीं के एग्जाम 22 फरवरी से होंगे शुरू

बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। यह परीक्षा दोपहर 1:30 से शुरू होंगी। वहीं 12वीं के पेपर सुबह 10 बजे शुरू हुआ करेंगे। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के अलावा 11वीं की भी डेटशीट जारी की है। 11वीं की परीक्षा 22 फरवरी 2025 से शुरू होंगे और 22 मार्च को यह परीक्षा खत्म होंगी। कक्षा 11वीं की परीक्षा भी सुबह 10 बजे से शुरू होंगी।

कैसे चेक करें डेटशीट?

बोर्ड एग्जाम का पूरा शेड्यूल देखने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टूडेंट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Student Corner सेक्शन में Date sheet पर क्लिक करें।

अब दोनों जोन की डेटशीट स्क्रीन पर आ जाएगी। अब आपको जिस किसी भी क्लास की डेटशीट देखनी है उस पर क्लिक करें।

अब अगले पेज पर पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी उसमें आप डेट वाइज पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।