जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं की वार्षिक/नियमित परीक्षा की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी है। आधिकारिक रूप से यह परीक्षाएं 3 नवंबर, 2025 से शुरू होंगी। पहला पेपर गणित का आयोजित होगा।

95 हजार छात्र देंगे परीक्षा

कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों के लगभग 95,000 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। साथ ही केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख रीजन के भी छात्र इन परीक्षाओं में उपस्थित होंगे। जो भी छात्र इन परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले हैं वह बोर्ड की आधिकारिक jkbose.nic.in पर जाकर डेटशीट को देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह है पूरी डेटशीट

शेड्यूल के अनुसार, 3 नवंबर को पहला पेपर गणित का होगा। इसके बाद 7 नवंबर को सोशल साइंस, 11 नवंबर को साइंस, 14 नवंबर को इंग्लिश, 17 नवंबर को उर्दू/हिंदी और 21 नवंबर को वोकेशनल सब्जेक्ट के पेपर निर्धारित किए गए हैं।

इसके बीच कंप्यूटर विज्ञान का पेपर 19 नवंबर को होगा। परीक्षा 27 नवंबर को समाप्त होगी, जिस दिन चित्रकला/कला और चित्रकला विषय निर्धारित हैं। इसके अलावा, 23 नवंबर को गृह विज्ञान, 25 नवंबर को संगीत और 24 नवंबर को कश्मीरी/डोगरी/भोटी/पंजाबी/अरबी/उर्दू/हिंदी/फ़ारसी/संस्कृत जैसे अतिरिक्त/वैकल्पिक विषयों की परीक्षा निर्धारित की गई है।

बोर्ड ने छात्रों को सिलेबस में दी छूट

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने डेटशीट का ऐलान करने के साथ-साथ स्टूडेंट्स को एक बड़ी राहत भी दी है। दरअसल, बोर्ड ने खराब मौसम के कारण प्रभावित हुई शिक्षा की भरपाई के लिए विद्यार्थियों के सिलेबस में 15 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है। यह छूट कश्मीर संभाग, लद्दाख और जम्मू संभाग के विंटर जोन में होने वाली दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में दी जाएगी।

इस छूट के बाद कोई स्टूडेंट अगर 85 प्रतिशत पेपर करके आता है तो उसे पूरे 100 माना जाएगा और उसी आधार पर उनको परीक्षा के अंक मिलेंगे। यह छूट बोर्ड ने शिक्षा निदेशालय कश्मीर के आग्रह पर दी है, जिसमें शिक्षा निदेशालय ने खराब मौसम का हवाला देते हुए सिलेबस में छूट की मांग की थी।