झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित कैंडिडेट्स परिणाम के इंतजार में हैं। एग्जाम के करीब एक महीने बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जारी किया जाएगा।

रिजल्ट में क्यों हुई देरी?

झारखंड सीजीएल परीक्षा 2024 का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल के रूप में जारी होगा। अभी तक परिणाम जारी हो जाता, लेकिन परीक्षा के 21 प्रश्न गलते होने के कारण उन्हें रद्द कर दिया गया था जिसके बाद आयोग अब उन सवालों के पूरे मार्क्स देकर रिजल्ट जारी करेगा जिसमें देरी हो रही है। अब नॉर्मलाइज्ड मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

इसी महीने जारी होगा रिजल्ट!

बता दें कि झारखंड सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए 6 लाख से भी ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था। सिर्फ एक चरण में आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स रिजल्ट के इंतजार में हैं। JSSC CGL परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की 26 सितंबर को जारी की गई थी और उस पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2024 थी। फाइनल आंसर की 18 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है। ऐसे में रिजल्ट भी इसी महीने में आने की संभावना है।

फाइनल आंसर की से हटाए गए 21 प्रश्न

बता दें कि इस परीक्षा की जो फाइनल आंसर की जारी हुई है उसमें पेपर I, II और III के 21 प्रश्नों को रद्द कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इन प्रश्नों को अटैंप्ट किया था उन्हे इसके पूरे मार्क्स मिलेंगे फिर चाहे उन्होंने इसका जवाब सही दिया हो या गलत। बता दें कि झारखंड सीजीएल परीक्षा राज्य सरकार के विभागों में करीब 2,017 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गई थी।

जेईई मेन 2025 के लिए जो स्टूडेंट्स तैयारी कर रहे हैं उन्हें पुराने एग्जाम पैटर्न के साथ ही पेपर देना होगा। एग्जाम पैटर्न में क्या बदलाव हुआ है और उस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, ये जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।