JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2024 Date and Time, Kab Aayega: झारखंड में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा। राज्य में 10वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। करीब 4.2 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में बैठी थीं। उन सभी को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। 18 अप्रैल 2024 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ये ऐलान किया गया कि रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।

यहां देखें रिजल्ट

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जनसत्ता.कॉन पर भी नतीजे देख सकते हैं। झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी के बीच सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गईं। कुल 4.2 लाख स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा राज्य के 1238 सेंटर्स में दी थी।

कैसे चेक करें परिणाम?

झारखंड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन ही रिजल्ट देख सकेंगे और उसे आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड भी कर सकेंगे। ऑनलाइन प्राप्त मार्कशीट पर स्टूडेंट्स को अपना नाम, रोल नंबर और स्कूल का नाम प्राप्त होगा। इसके अलावा सभी विषय अपने कोड के साथ दिए होंगे और उसमें प्राप्त अंक भी वहां होंगे।

पास होने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी

बता दें कि झारखंड मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। जेएसी बोर्ड ने संस्थानों के प्रमुखों को जिला शिक्षा कार्यालय के कार्यालय से व्यावहारिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र एकत्र करने के लिए भी कहा था। बता दें कि झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने के बाद वहीं छात्र पास श्रेणी में आएंगे जो कम से कम हर विषय में 33 प्रतिशत मार्क्स लाएंगे।

पिछले साल का कैसा था रिजल्ट?

नजर डालें पिछले साल के रिजल्ट पर तो 2023 में 10वीं बोर्ड में 95.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। उनमें से 66.23 प्रतिशत बच्चों को फर्स्ट पोजिशन मिली थी। इसके बाद 31.05 प्रतिशत बच्चों को दूसरा स्थान मिला था और 2.37 प्रतिशत बच्चों को तीसरी पोजिशन मिली थी। परीक्षा के लिए कुल 4,33,718 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 4,27,294 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।