JEECUP UP Polytechnic Result 2024 Direct Link at jeecup.admissions.nic.in: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का रिजल्ट जारी कर दिए है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (Joint Entrance Examination Council), उत्तर प्रदेश की ओर से यह परिणाम जारी किए गया है। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वह काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स जेईईसीयूपी 2024 काउंसलिंग में भाग लेंगे जो दाखिले की प्रक्रिया होगी।

UP Polytechnic JEECUP Result 2024 Direct Link LIVE: Check Here

रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र अपने JEECUP परिणाम को jeecup.admissions.nic.in पर देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग और आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। यह एडमिशन की ही प्रक्रिया होगी।

जेईईसीयूपी के अधिकारियों ने 21 जून 2024 को यूपी जेईई 2024 आंसर-की जारी की थी। छात्रों ने 23 जून तक इसको लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। प्राधिकरण प्राप्त आपत्तियों के आधार पर जेईईसीयूपी फाइनल आंसर-की तैयार करता है और इसके आधार पर जेईईसीयूपी रिजल्ट 2024 घोषित किया जाता है।

Live Updates
19:09 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: स्कोरकार्ड चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करके आप परिणाम देख सकते हैं।

1. सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।

2. वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको रिजल्ट से जुड़ा लिंक ढूंढना होगा। लिंक मिलने के बाद उस पर क्लिक करें।

3. फिर नया पेज खुलेगा। वहां अपनी जानकारी दर्ज करें। जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि। अब सबमिट करें।

4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

19:00 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक की संभावित कटऑफ

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसिल की ओर से जारी किया जाएगा। रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे। विभिन्न पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए कट-ऑफ के बारे में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। हालांकि, पिछले साल के रुझानों और विशेषज्ञ विश्लेषण के अनुसार, कट-ऑफ लगभग इस प्रकार होने की उम्मीद है-

जनरल के लिए 79

ओबीसी के लिए 74

एससी के लिए 67.5

एसटी के लिए 60.25

EWS के लिए 72

18:36 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: रिजल्ट के बाद शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारी योग्य और पास होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित करेंगे। अधिकारी अलग-अलग राउंड में JEECUP काउंसलिंग आयोजित करेंगे। परिणाम जारी करने के बाद, अधिकारी JEECUP 2024 काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना आवश्यक है। यह एक अंतिम राउंड सहित 5 राउंड में आयोजित किया जाएगा। काउंसलिंग प्रणाली में संस्थान और पाठ्यक्रम का विकल्प, शुल्क जमा करना, दस्तावेज़ सत्यापन और संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्रों की रिपोर्टिंग शामिल होगी।

17:15 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर देखेंं

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

www.jeecup.admissions.nic.in

www.jeecup.nic.in

17:00 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: इस पैटर्न पर हुई थी यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 13 जून से 20 जून के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 3.50 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न थे, परीक्षा के प्रश्नों को हल करने के लिए 150 मिनट का समय दिया गया था।

उम्मीदवारों को प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 मार्क्स मिलेंगे और हर गलत आंसर के लिए 1 मार्क्स काटा जाएगा। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 21 जून 2024 को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने के लिए 23 जून तक का समय दिया गया था।

16:10 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: इस बार एडमिशन प्रोसेस में हुआ है ये बदलाव

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज ही जारी होना है। इस एग्जाम के जरिए यूपी की 1400 पॉलिटेक्निक में 2.28 लाख सीटों के लिए कैंडिडेट्स का चयन होगा। अभी तक इस परीक्षा में बैठने वाले हर स्टूडेंट को एडमिशन मिल जाता था, लेकिन नए सेशन 2024-25 के एडमिशन प्रोसेस में अगर किसी स्टूडेंट के 0 मार्क्स आते हैं तो उसे दाखिला नहीं दिया जाएगा।

15:59 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: कैसे चेक करें यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट?

यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं।

वहां दिए गए रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

उसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें या फिर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

14:42 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: कुल 207 सेंटर्स पर हुई थी परीक्षा

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य में कुल 207 सेंटर बनाए गए थे जिसमें 3.50 से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इन एग्जाम सेंटर्स पर राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के पर्यवेक्षक भी लगे थे।

14:40 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: कब आयोजित हुई थी परीक्षा?

यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में 13 जून से 20 जून तक आयोजित हुई थी। 21 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी और 23 जून तक छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। यूपी में हर साल यह परीक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होती है।

14:38 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स आगे क्या करेंगे?

यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी होने वाला है। काउंसिल की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ छात्रों के मार्क्स और उनकी रैंक भी जारी की जाएगी। एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को जेईईसीयूपी 2024 काउंसलिंग में भाग लेना होगा जो कि एडमिशन का एक प्रोसेस है।

14:34 (IST) 27 Jun 2024
JEECUP, UP Polytechnic result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक का जारी होने वाला है रिजल्ट

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) आज, 27 जून 2024 UP पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी करेगा। परिणाम कभी भी जारी हो सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।