देशभर के IIT संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली JEE Main 2026 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 28 और 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। यह एडमिट कार्ड JEE Main 2026 सेशन 1 की परीक्षा के हैं। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी लानी होगी सेंटर पर
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद NTA ने कैंडिडेट्स से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड को एकबार अच्छे से चेक जरूर कर लें। डाउनलोड करते समय एडमिट कार्ड पर QR Code और बारकोड मौजूद होना चाहिए। सभी कैंडिडेट्स को पहचान के तौर पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड की गई और एडमिट कार्ड में बताई गई फोटो ID लानी होगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होमपेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Candidate Activity सेक्शन पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर JEE Main Admit Card नजर आएगा उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालें।
JEE Main 2026: संभावित कटऑफ
| श्रेणी (Category) | संभावित कटऑफ (Percentile) |
| जनरल (General) | 93 – 95 |
| ईडब्ल्यूएस (Gen-EWS) | 80 – 82 |
| ओबीसी (OBC-NCL) | 79 – 81 |
| एससी (SC) | 60 – 63 |
| एसटी (ST) | 47 – 50 |
| दिव्यांग (PwD) | 0.001 – 1 |
