JEE Main 2025 Toppers List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE Mains 2025 Session 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को आयोजित हुई यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि कुल 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इसमें राजस्थान के आयुष सिंघल सबसे ऊपर हैं।
आंध्र प्रदेश से सिर्फ एक ही Topper
हर साल JEE Main में अच्छा स्कोर करने वाला राज्य आंध्र प्रदेश इस बार पिछड़ गया है। दरअसल, इस बार इस राज्य से केवल एक ही लड़की टॉपर बनी है। उस लड़की का नाम साई मनोगना गुथिकोंडा है। बता दें कि आंध्र प्रदेश से हर साल सबसे ज्यादा टॉपर्स निकलते हैं, लेकिन इस बार सिर्फ 1 ही कैंडिडेट ने टॉप किया है।
श्रेणी वाइज किसने किया टॉप
बता दें कि NTA ने 39 उम्मीदवारों के स्कोर अभी जारी नहीं किए हैं, क्योंकि वह अनुचित साधनों के इस्तेमाल में लिप्त पाए गए थे। ओबीसी एनसीएल श्रेणी में दिल्ली के दक्ष ने टॉप किया है, जबकि एससी श्रेणी में उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया ने जेईई मेन परीक्षा में टॉप किया है। एसटी श्रेणी में राजस्थान के पार्थ सेहरा ने टॉप किया है, जबकि पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी में छत्तीसगढ़ के हर्षल गुप्ता ने जेईई मेन परीक्षा में टॉप किया है।
JEE MAIN 2025 Result LIVE UPDATES
14 टॉपर्स की सूची जिन्हें मिला 100 पर्सेंट स्कोर
–आयुष सिंघल, राजस्थान
–कुशाग्र गुप्ता, कर्नाटक
-दक्ष, दिल्ली (एनसीटी)
-हर्ष झा, दिल्ली (एनसीटी)
-रित गुप्ता, राजस्थान
-श्रेयस लोहिया, उत्तर प्रदेश
-सक्षम जिंदल, राजस्थान
-सौरव, उत्तर प्रदेश
-विशाद जैन, महाराष्ट्र
-अर्णव सिंह, राजस्थान
-शिवेन विकास तोषनीवाल, गुजरात
-साई मनोग्ना गुथिकोंडा, आंध्र प्रदेश
-एस.एम. प्रकाश बेहरा, राजस्थान
-बानी ब्रता माजी, तेलंगाना
NTA ने दो लिंक्स उपलब्ध कराये हैं JEE Main 2025 Result चेक करने के लिए:
examinationservices.nic.in/resultservices/JEEMAIN2025S1P1/Login
examinationservices.nic.in/ExaminationServices/
JEE Main अप्रैल आवेदन के लिए पंजीकरण jeemain.nta.nic.in पर शुरू हो गया है। मुख्य 2025 अप्रैल सत्र परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी (रात 9 बजे) है। शुल्क भुगतान विंडो 25 फरवरी को रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी।
JEE Main 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार JOSA काउंसलिंग के माध्यम से NIT, IIT, GFTI और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करने के पात्र बन जाते हैं। इसके अतिरिक्त, जेईई मेन 2025 के टॉप 2.5 लाख योग्य उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2025 में उपस्थित होने का अवसर मिलेगा।