आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम की घोषणा के साथ ही फाइनल आंसर की भी रिलीज हो गई है। पेपर 1 और 2 दोनों में कुल मिलाकर 48, 248 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा को पास किया है जबकि 180,200 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी। इस साल 8 हजार के करीब लड़कियों ने यह परीक्षा पास की है। दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके 360 में से 355 मार्क्स आए हैं।
जिन कैंडिडेट्स ने इस साल जेईई की परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी और 2 जून को प्रोविजनल आंसर की उपलब्ध कराई गई थी, जिस पर कैंडिडेट्स ने 3 जून तक आपत्ति दर्ज कराई थी। जेईई आईआईटी में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है।
जेईई एडवांस, एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो आमतौर पर सात आईआईटी में से किसी एक द्वारा आयोजित की जाती है। इस साल आईआईटी मद्रास की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। पिछले साल की परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित हुई थी।
इस साल जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में आईआईटी गुवाहाटी जोन के इन पांच स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया टॉप रैंक में स्थान बनाया है।
अविक दास (69 रैंक)
अनिकेत कुमार (96 रैं)
इराद्री Basu Khaund (279 रैंक)
ज्योतिष्मान सैकिया (285 रैंक)
प्रथम कुमार (343 रैंक)
वेद लाहोटी (AIR 1)
आदित्य (AIR 2)
राघव शर्मा (AIR 12)
बिस्मित साहू (AIR 16)
शिवांश नायर (AIR 18)
राजदीप मिश्रा (AIR 6)
द्विज धर्मेशकुमार पटेल (AIR 7)
ध्रुविन हेमंत दोशी (AIR 9)
शॉन थॉमस कोश्य (AIR 15)
आर्य प्रकाश (AIR 17)
2023 में आईआईटी हैदराबाद ज़ोन के वविलाला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 अंकों के साथ आईआईटी प्रवेश परीक्षा को टॉप किया था। इसी जोन की नायकंती नागा भव्या श्री 360 में से 298 अंकों के साथ महिला टॉपर रह थीं।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन की प्रक्रिया चालू हो जाएगी। प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग (josaa counselling 2024) 10 जून से शुरू होगी जो कि 26 जुलाई तक 5 राउंड में आयोजित होगी।
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आने के बाद टॉप 10 रैंकर्स में आईआईटी बॉम्बे जोन से तीन कैंडिडेट्स शामिल हैं। इनके नाम हैं- राजदीप मिश्रा, द्विजा धर्मेशकुमार पटेल और ध्रुविना हेमंत दोषी।
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 जारी हो गया है। इस साल टॉप 10 रैंकर्स में सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स आईआईटी मद्रास जोन के हैं। यहां से कुल 4 कैंडिडेट्स ने टॉप 10 में जगह बनाई है। इनके नाम Alladaboina S S D B Sidhvik Suhas, Koduru Tejeswar, Putti Kushal Kumar और Bhogalapalli Sandesh हैं।
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के अलावा कैंडिडेट्स न्यूनतम अंक भी देख सकते हैं जो परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को प्राप्त करने होंगे। पिछले साल, प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक कुल अंकों का 6.83 प्रतिशत और कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए कुल अंकों का 23.89 प्रतिशत आवश्यक था।
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर ‘Important Announcements’ सेक्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद ‘IIT JEE Advanced Result 2024’ रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 में द्विजा धर्मेशकुमार पटेल टॉप रैंक हासिल करने वाली पहली महिला कैंडिडेट्स हैं। आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा को 360 में से 332 मार्क्स मिले हैं।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 में इस बार 7,964 छात्राएं पास हुई हैं। बात करें टॉपर की तो दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके 360 में से 355 मार्क्स आए हैं।
जेईई एडवांस्ड 2024 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। पेपर 1 और 2 दोनों में कुल मिलाकर 48, 248 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा को पास किया है जबकि 180,200 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी।