जम्मू कश्मीर की तीन चचेरी बहनों ने नीट परीक्षा पास की है। श्रीनगर की रहने वाली दो जुड़वां बहनें रूतबा बशीर और तूबा बशीर और उनकी एक चचेरी बहन अर्बिश ने नीट परीक्षा पास की है। तीनों ने बचपन में ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था और अब उनका ये सपना साकार हो गया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद तीनों बहनों के घरों पर मीडिया और बधाई देने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है।
तीन बहनों ने पास की नीट परीक्षा
नीट परीक्षा पास करने वाली तुबा बशीर (Tuba Basheer) ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि हम तीनों ने एक साथ NEET पास किया है क्योंकि हम स्कूल और कोचिंग एक साथ गए थे। हमने सोचा था कि हम एमबीबीएस पास करके डॉक्टर बनेंगे। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने कड़ी मेहनत की और अब परिणाम मिला है। “
वहीं उनकी जुड़वां बहन रुतबा बशीर ने कहा, “हम बहुत खुश थे। हमने 11वीं कक्षा से ही नीट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। हमने खूब अभ्यास किया। हमारी सफलता का श्रेय हमारे माता-पिता को जाता है। उन्होंने बचपन से हमारा साथ दिया है।”
नीट परीक्षा पास करने वाले दोनों जुड़वां बहनों की चचेरी बहन उर्विश ने कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है। हमारे परिवार में कोई डॉक्टर नहीं था, डॉक्टर बनने का फैसला मेरा खुद का था। हमारे माता-पिता ने शुरू से ही हमारा पूरा साथ दिया। तैयारी करते समय ध्यान रखना था कि यह पहला और आखिरी प्रयास था, इसी संकल्प के साथ चलना था और पढ़ते रहना था।”
13 जून को आया परीक्षा का रिजल्ट
वहीं परिवार वालों ने कहा कि हमारे साथ-साथ पूरे समाज और शहर का नाम रौशन हुआ है। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है। नीट यूजी परीक्षा परिणामों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 13 जून को जारी किया। नीट यूजी में कुल 11,45,976 छात्रों ने नीट यूजी 2023 पास किया, जिनमें से 10,14,372 उम्मीदवार सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हैं। ओबीसी उम्मीदवारों में, परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 88,592 थी। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है।