जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक और निजी परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में बारिश और बाढ़ से बने हालात की वजह से इन परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। अब यह एग्जाम 8 सितंबर यानी सोमवार से शुरू होंगे।

2 शिफ्ट में होंगी परीक्षा

नए शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होंगी। बोर्ड ने कहा है कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं को स्थगित करना जरूरी था। जम्मू-कश्मीर में इसके अलावा भी कई अन्य परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किया गया था।

Jammu School News: जम्मू में 2 सप्ताह से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

परीक्षा का संशोधित शेड्यूल इस प्रकार है

यह परीक्षाएं 8 सितंबर को सोशल साइंस के साथ शुरू होंगी। उसके बाद 10 सितंबर को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। विज्ञान की परीक्षा 13 सितंबर को निर्धारित है, जबकि उर्दू और हिंदी के पेपर 15 सितंबर को होंगे। वैकल्पिक भाषा की परीक्षाएं 17 सितंबर को और वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा 19 सितंबर से शुरू होंगी। होम साइंस की परीक्षा 20 सितंबर को और कला एवं चित्रकला की परीक्षाएं 22 सितंबर को होंगी।

कंप्यूटर साइंस की परीक्षा 24 सितंबर को और अंतिम पेपर म्यूजिक का 25 सितंबर को होगा। कक्षा 10 की सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले दोपहर के सत्र में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने छात्रों से बदले हुए शेड्यूल को एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर देखने का आग्रह किया है।

जम्मू में 2 सप्ताह बाद खुलेंगे स्कूल

जम्मू में बारिश और बाढ़ की वजह से पिछले दो सप्ताह से बंद चल रहे स्कूलों को फिर से ओपन करने की तैयारी शुरू हो गई है। जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 10 सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारियों की घोषणा की है, जिससे कि छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। प्रशासन ने संस्थानों के प्रमुखों और कर्मचारियों को सोमवार से ड्यूटी पर आने के निर्देश जारी कर दिए हैं।