JKBOSE Jammu Kashmir Board Class 11th Result 2024 Date: जम्मू-कश्मीर में इस साल 11वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से अभी तक न तो परिणाम जारी किया गया है और ना ही रिजल्ट जारी करने की कोई तारीख बताई गई है, लेकिन पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए रिजल्ट आने ही वाला है। 2023 में 10 जुलाई को रिजल्ट जारी हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी है वह jkbose.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

80 हजार स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

बता दें कि जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं में इस साल तीनों स्ट्रीम के मिलाकर कुल 80 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। उन सभी को रिजल्ट का इंतजार है। पिछले साल 10 जुलाई को 11वीं का परिणाम जारी हुआ था। 2023 में 53 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इस साल माना जा रहा है कि पासिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है।

कैसा है पासिंग क्राइटेरिया?

11वीं कक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स की आवश्यकता होगी। वहीं कुल मार्क्स 40 प्रतिशत लाने होंगे। अगर किसी बच्चे को एक या दो विषयों में न्यूनतम अंक से कम अंक मिलते हैं, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। अधिकतम दो विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा हो सकती है। कंपार्टमेंट के जरिए छात्रों को दोबारा परीक्षा देने और अपने अंक सुधारने का मौका मिलेगा।

कहां और कैसे चेक करें परिणाम?

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद नई विंडो खुलेगी वहां आपको 11वीं के रिजल्ट से जुड़ा लिंक फ्लैश होता हुआ दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।

फिर जो विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।

SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं परिणाम

बिना इंटरनेट के रिजल्ट देखने का एक तरीका ये भी है कि आप अपने मोबाइल फोन पर SMS के जरिए रिजल्ट मंगवा लें। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में टाइप करना है JKBOSE11 Roll number और उसे 5676750 पर भेज देना है। रिजल्ट जारी होने के बाद उसी नंबर पर स्कोरकार्ड भेज दिया जाएगा।