जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 10 अक्टूबर 2024 से पीएचडी कार्यक्रम में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कल से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी।
एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल भी जल्द होगा जारी
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। उसका शेड्यूल अलग से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा। जो भी कैंडिडेट्स पीएचडी कार्यक्रम के लिए अप्लाई करें उन्हें यह सलाह है कि एंट्रेंस एग्जाम के शेड्यूल को देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें।
पीएचडी दाखिले के लिए शैक्षणिक योग्यता
जामिया में पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला लेने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ सेकेंड डिवीजन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट या फिर समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन उसी विषय में होनी चाहिए जिसमें आप शोध करना चाहते हैं।
कैसे करें आवेदन?
जामिया में पीएचडी एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले admission.jmi.ac.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही नए उम्मीदवार अपना अकाउंट क्रिएट करें। उसके लिए आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
अकाउंट क्रिएट करने के बाद लॉग करें और फिर सभी दस्तावेजों को अपलोड करके एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर जरूर रख लें।