झारखंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बहुत जल्द 10वीं मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं क्लास का रिजल्ट इसी हफ्ते में जारी होगा। संभावना है कि परिणाम अगले दो दिन के अंदर यानी 25 अप्रैल तक घोषित कर दिए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
4.6 लाख स्टूडेंट बैठे थे इस साल परीक्षा में
जानकारी के मुताबिक, झारखंड बोर्ड ने 10वीं की कॉपियों की जांच पूरी कर ली है और अब कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है। जेएसी ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी से लेकर 3 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थी। इन परीक्षाओं में करीब 4.6 लाख स्टूडेंट उपस्थित हुए थे। इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट अपने रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके अपनी JAC मार्कशीट 2025 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?
झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Results of Examination 2025 सेक्शन में 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (रोल कोड और रोल नंबर) दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।
ग्रेस मार्क्स देकर पास करेगा बोर्ड
जेएसी 10वीं कक्षा की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे। बोर्ड उन स्टूडेंट ग्रेस मार्क्स भी प्रदान करता है जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है। अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो उसे 5% तक ग्रेस अंक दिए जाते हैं। वहीं, अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है तो बोर्ड दोनों विषयों में 3% तक अंक देगा।